एयर इंडिया का विशेष विमान कोरोनावायरस की दहशत झेल रहे चीन के वुहान शहर से फंसे भारतीयों को लेकर वापस दिल्ली लौट आया है। विमान में 324 यात्रियों को वापस लाया गया है। बता दें कि चीन में कोरोनावायरस से 200 लोगों की जान जा चुकी है। विमान में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर और एयर इंडिया का पैरामेडिक स्टाफ भी मौजूद था। विमान शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुका है।
Delhi: Indians who arrived in the Air India special flight from Wuhan (China) at Delhi Airport today, are being taken to the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) Chhawla Camp. They will be kept in isolation for 14 days at the camp for medical observation. #CoronaVirus pic.twitter.com/U6D1Xa1WE8
— ANI (@ANI) February 1, 2020
बोइंग विमान से लाए गए भारतीय
बोइंग 747 में स्वास्थ्य मंत्रालय के 5 डॉक्टर भी साथ थे, जिनके पास वुहान से निकाले गए लोगों के लिए सभी जरूरी दवाएं और अन्य जरूरी सामान मौजूद था। विमान में एयर इंडिया के 33 अधिकारी भी सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू मेंबर और यात्रियों के बीच कम से कम संपर्क रखा गया। यात्रियों के विमान में चढ़ने से पहले ही उन्हें खाना दे दिया गया था। यात्रियों की जांच की जा रही हैं और उन्हें मानेसर और दिल्ली में आईटीबीपी के आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
An Air India flight carrying 324 Indian nationals from the coronavirus hit Hubei Province of China took off from Wuhan in the early hours of Feb 1. Majority of the passengers were Indian students. We sincerely thank the Chinese government for facilitating this flight. (1/3)
— India in China (@EOIBeijing) January 31, 2020
एयर इंडिया की प्रशंसा
एयर इंडिया के चेयरपर्सन अश्विनी लोहानी ने ट्वीट कर एयर इंडिया के मोर्चा संभालने और आपात स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।
The national carrier once again comes to the rescue - this time to evacuate Indians from Wuhan, the site of the outbreak of coronavirus. This mission begins today with a Jumbo 747 operating between Delhi and Wuhan.
— Ashwani Lohani (@AshwaniLohani) January 31, 2020
Jai Hind
इसे भी पढ़ेंः क्या है कोरोनावायरस? कहां से फैला, लक्षण और कितना है खतरनाक, जानें वायरस से बचाव के उपाय
Air India (@airindiain) special flight departs from #Delhi for #China's #Wuhan for evacuation of Indians following outbreak of novel #CoronaVirus in neighbouring country. pic.twitter.com/71zUNFYB8u
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 31, 2020
छावला कैंप में रखा जाएगा
चीन के वुहान शहर से शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट लाए गए 324 भारतीयों में से 95 को मेडिकल जांच के लिए आईटीबीपी कैंप लाया गया। उन्हें पश्चिमी दिल्ली स्थित पैरामिलेट्री फोर्स के छावला कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है।
आईसोलेशन वार्ड तैयार
चीन से लाए गए भारतीयों को उनके लिए तैयार आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इन लोगों को मानेसर के आर्मी कैंप में भी रखा जा सकता है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दिल्ली में 600 बिस्तर वाला एक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है, जिसमें कोरोनावायरस से प्रभावित संदिग्धों के लिए सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं हैं।
इसे भी पढ़ेंः भारत में कोरोनावायरस की दस्तक, केरल से सामने आया पहला मामला
ये सुविधाएं मिलेंगी
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह केंद्र दिल्ली के छावला इलाके में आईटीबीपी कैंप में तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रहेगी और करीब 600 बेड लगाए गए हैं।
पांडेय ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को इन आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा उन्हें खाना, पानी और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएंगी।
Just In | Special flight from Wuhan landed at Delhi Airport at 7.26 IST.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 1, 2020
यूनिक कोड भारतीय दूतावास के पास
वहीं फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी में चीन के भारतीय दूतावास ने वुहान और हुबेई प्रांत में रहने वाले भारतीयों से सहमति पर्ची पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया था। कथित तौर पर, सहमति नोट को नाबालिगों के मामले में व्यक्तियों या माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना है। इस नोट की स्कैनड कॉफी भारतीय दूतावास को भेज दी गई है। इसके साथ ही दूतावास को यात्रियों के लिए एक यूनिक कोड मुहैया कराया गया है।
Read More Health News In Hindi