कोरोनावायरस की दहशत के बीच 324 भारतीय लौटे दिल्ली, 95 लोग छावला कैंप में शिफ्ट

कोरोनावायरस की दहशत के बीच 300 से ज्यादा भारतीय दिल्ली लौट आए हैं, उन्हें जांच के बाद आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोनावायरस की दहशत के बीच 324 भारतीय लौटे दिल्ली, 95 लोग छावला कैंप में शिफ्ट


एयर इंडिया का विशेष विमान कोरोनावायरस की दहशत झेल रहे चीन के वुहान शहर से फंसे भारतीयों को लेकर वापस दिल्ली लौट आया है। विमान में 324 यात्रियों को वापस लाया गया है। बता दें कि चीन में कोरोनावायरस से 200 लोगों की जान जा चुकी है। विमान में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर और एयर इंडिया का पैरामेडिक स्टाफ भी मौजूद था। विमान शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुका है।

बोइंग विमान से लाए गए भारतीय

बोइंग 747 में स्वास्थ्य मंत्रालय के 5 डॉक्टर भी साथ थे, जिनके पास वुहान से निकाले गए लोगों के लिए सभी जरूरी दवाएं और अन्य जरूरी सामान मौजूद था। विमान में एयर इंडिया के 33 अधिकारी भी सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक,  क्रू मेंबर और यात्रियों के बीच कम से कम संपर्क रखा गया। यात्रियों के विमान में चढ़ने से पहले ही उन्हें खाना दे दिया गया था। यात्रियों की जांच की जा रही हैं और उन्हें मानेसर और दिल्ली में आईटीबीपी के आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।

एयर इंडिया की प्रशंसा

एयर इंडिया के चेयरपर्सन अश्विनी लोहानी ने ट्वीट कर एयर इंडिया के मोर्चा संभालने और आपात स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।

इसे भी पढ़ेंः क्या है कोरोनावायरस? कहां से फैला, लक्षण और कितना है खतरनाक, जानें वायरस से बचाव के उपाय

छावला कैंप में रखा जाएगा

चीन के वुहान शहर से शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट लाए गए 324 भारतीयों में से 95 को मेडिकल जांच के लिए आईटीबीपी कैंप लाया गया। उन्हें पश्चिमी दिल्ली स्थित पैरामिलेट्री फोर्स के छावला कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है।

coronavirus outbreak

आईसोलेशन वार्ड तैयार

चीन से लाए गए भारतीयों को उनके लिए तैयार आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इन लोगों को मानेसर के आर्मी कैंप में भी रखा जा सकता है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दिल्ली में 600 बिस्तर वाला एक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है, जिसमें कोरोनावायरस से प्रभावित संदिग्धों के लिए सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं हैं।

इसे भी पढ़ेंः भारत में कोरोनावायरस की दस्तक, केरल से सामने आया पहला मामला

Isolation Wards

ये सुविधाएं मिलेंगी

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह केंद्र दिल्ली के छावला इलाके में आईटीबीपी कैंप में तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रहेगी और करीब 600 बेड लगाए गए हैं। 

पांडेय ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को इन आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा उन्हें खाना, पानी और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएंगी।

यूनिक कोड भारतीय दूतावास के पास

वहीं फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी में चीन के भारतीय दूतावास ने वुहान और हुबेई प्रांत में रहने वाले भारतीयों से सहमति पर्ची पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया था। कथित तौर पर, सहमति नोट को नाबालिगों के मामले में व्यक्तियों या माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना है। इस नोट की स्कैनड कॉफी भारतीय दूतावास को भेज दी गई है। इसके साथ ही दूतावास को यात्रियों के लिए एक यूनिक कोड मुहैया कराया गया है।

Read More Health News In Hindi

Read Next

कोरोना वायरस से बचने के उपाय: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

Disclaimer