Doctor Verified

हार्ट के लिए रामबाण है हिमालयन गोल्ड 'कीड़ा जड़ी', जानें कैसे करें सेवन

Keeda Jadi Benefits For Heart: कीड़ा जड़ी में मौजूद पोषक तत्व और गुण हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ट के लिए रामबाण है हिमालयन गोल्ड 'कीड़ा जड़ी', जानें कैसे करें सेवन

Keeda Jadi Benefits For Heart: हिमालयन वियाग्रा के नाम से जानी जाने वाली कीड़ा जड़ी दुनिया की सबसे महंगी चीजों में से एक है। कीड़ा जड़ी को 'यार्त्सा गनबू' (Yartsa Gunbu) भी कहा जाता है। हिमालय की पहाड़ियों पर मिलने वाली शक्तिशाली औषधि कीड़ा जड़ी को हिमालयन वियाग्रा भी कहा जाता है। इस औषधि का सेवन करने से पुरुषों की कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। कीड़ा जड़ी कैटरपिलर और मशरूम से मिलकर बनी औषधि है। इसका इस्तेमाल सेहत के लिए इतना फायदेमंद होता है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने इसे रेड लिस्ट में डाल दिया है। रेड लिस्ट में उन्हीं चीजों को शामिल किया जाता है, जो गंभीर बीमारियों समेत बहुत ज्यादा शक्तिशाली औषधीय गुणों से युक्त होती हैं। हार्ट से जुड़ी बीमारियों में भी कीड़ा जड़ी के अनेकों फायदे हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं हार्ट के लिए कीड़ा जड़ी के फायदे और इसके सेवन का सही तरीका।

हार्ट के लिए कीड़ा जड़ी के फायदे- Keeda Jadi Benefits For Heart in Hindi

कीड़ा जड़ी एक दुर्लभ औषधि है, जिसकी खोज में लोगों को महीनों लग जाते हैं। इसका सेवन पुरुष और महिला दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ एसके पांडेय कहते हैं, "कीड़ा जड़ी में मौजूद पोषक तत्व और गुण हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं। कीड़ा जड़ी में विटामिन बी1, विटामिन बी2, बी6, बी12, जिंक, फैटी एसिड, कॉपर के साथ कॉर्डिसेपिन एसिड, कॉर्डिसेपिन, डी-मैनिटोल, पॉलीसेकेराइड, एसओडी, न्यूक्लियोसाइड प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।" इन पोषक तत्वों का सेवन करने से दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिलती है।

Keeda Jadi Benefits For Heart

इसे भी पढ़ें: पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है हिमालयन कीड़ा जड़ी, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ऐसा कहा जाता है कि कीड़ा जड़ी का इस्तेमाल पुराने समय से ही औषधि के रूप में किया जाता है। कीड़ा जड़ी का मुख्य रूप से इस्तेमाल हाइपोसेक्सुअलिटी के इलाज में किया जाता था। लेकिन इसको लेकर हुई रिसर्च के बाद वैज्ञानिक इसे हार्ट समेत शरीर के कई अन्य अंगों के लिए फायदेमंद मानते हैं। दिल की धड़कन बढ़ने, हाइपरग्लेसेमिया, हाइपरलिपिडिमिया, अस्टेनिया और हार्ट से जुड़ी अन्य समस्याओं में कीड़ा जड़ी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। कीड़ा जड़ी को कार्डियक वैस्कुलर हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

हार्ट के लिए कीड़ा जड़ी का सेवन कैसे करें?- How To Use Keeda Jadi For Heart in Hindi

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए कीड़ा जड़ी का सेवन कई तरीके से किया जा सकता है। 1 ग्राम कीड़ा जड़ी को एक कप पानी में अच्छी तरह से उबालकर इसके पानी का सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसके अलावा कीड़ा जड़ी के पाउडर का सेवन भी हार्ट के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रहे, किसी भी बीमारी या समस्या में कीड़ा जड़ी का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

सर्दियों में वजन घटाने के लिए खाएं बाजरे का हलवा, जानें फायदे और रेसिपी

Disclaimer