
हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हम में से कई लोग घर पर तैयार करने वाले फेसपैक में भी हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कभी आपने कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल किया है? कस्तूरी हल्दी (जंगली हल्दी) स्किन पर निखार पाने में आपकी मदद कर सकता है। आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। कस्तूरी हल्दी दिखने में अदरक की तरह होता है और अंदर का हिस्सा हल्दी के रंग से हल्का या गहरे रंग का होता है। यह काफी खुशबूदार होता है। कई स्किन केयर प्रोडक्ट में साधारण हल्दी की बजाय कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्किन से मुंहासों, झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने में असरदार है। आइए जानते हैं स्किन के लिए कस्तूरी हल्दी के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका -
कस्तूरी हल्दी में मौजूद गुण
कस्तूरी हल्दी (जंगली हल्दी) सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-सेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो स्किन से दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है। इसके अलावा यह बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे- झुर्रियां और फाइन-लाइंस को भी कम कर सकता है।
इसे भी पढ़ें - चेहरे पर इन 6 पत्तियों का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें बनाने का तरीका
स्किन के लिए कस्तूरी हल्दी के फायदे और इस्तेमाल करने का इस्तेमाल
1. पिगमेंटेशन को करे दूर
पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में कस्तूरी हल्दी लाभकारी हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी लें। इसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे की चमक बढ़ सकती है। साथ ही आपकी स्किन पर निखार आता है। स्किन की फ्रेशनेस को बरकरार रखने के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. दाग-धब्बे को हटाए
मुंहासों के दाग-धब्बों से अगर आपकी स्किन खराब हो गई है, तो कस्तूरी हल्दी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन साफ होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच नीम का पाउडर लें। अब इसमें थोड़ी सी शहद और कस्तूरी हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद इसे आप अपने चेहरे पर लगा लें। जब पैक सूख जाए, तो इसे अपने चेहरे से साफ कर लें। सप्ताह में 2 से 3 दिन इस फेसपैक को लगाने से आपकी स्किन से दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं।
3. डार्क सर्कल को हटाने में असरदार
आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए आप कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 स्लाइस खीरा लें। अब इसमें थोड़ी सी कस्तूरी हल्दी लगाकर अपने आंखों पर रखें। रोजाना रात में इस तरह कस्तूरी हल्दी और खीरे का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल की परेशानी दूर होगी।
4. स्ट्रेच मार्क्स के लिए फायदेमंद
स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में भी कस्तूरी हल्दी फायदेमंद हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कस्तूरी हल्दी को दही में मिक्स करें। अब इसमें शंख पाउडर मिलाकर अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। करीब आधे घंटे तक इस मिश्रण को लगा हुआ छोड़ दें। सप्ताह में 3 से 4 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से स्ट्रेच मार्क्स की परेशानी दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - दूध और नींबू के मिश्रण से पाएं स्किन पर नैचुरल निखार, जानें प्रयोग का तरीका
5. बॉडी टैन हटाने में असरदार
बॉडी टैन को हटाने में भी कस्तूरी हल्दी असरदार हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी लें। इसमें मसूर की दाल और मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर लें। अब इसे अपने शरीर पर लगाकर स्क्रब करें। सप्ताह में 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से टैनिंग की परेशानी दूर होगी।
कस्तूर हल्दी आपकी स्किन को जवां रखने में असरदार हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।