कैस्टर ऑयल (Castor Oil) यानी कि अरंडी का तेल अरंडी के बीजों से बनाया जाता है। इसका उपयोग आज से नहीं बल्कि प्राचीन समय से सौंदर्य प्रसाधनों में होता आया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि स्किन पिगमेंटेशन के लिए भी अरंडी का तेल यानी कि कैस्टर ऑयल बहुत उपयोगी है। अपने एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) व एंटी फंगल (Anti Fungal) गुणों के कारण इसका प्रयोग पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए किया जाता है। कैस्टर ऑयल में अनडिसाइलेनिक एसिड होता है जो त्वचा रोगों में आराम पहुंचाता है। यही नहीं इसमें (कैस्टर ऑयल में) बहुत सारे फैटी एसिड पाए जाते हैं और खास कर ओमेगा 3 फैटी एसिड। जो आपकी स्किन से पिगमेंटेशन को कम करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। साथ ही ओमेगा 3 जैसे फैटी एसिड आपकी स्किन के हेल्दी टिश्यू का विकास करने में मदद करते हैं। जिससे आपकी स्किन अपने आप ही हेल्दी और दाग धब्बों रहित हो जाती है।
(image source:Clairederma)
क्यों है फायदेमंद? (Why It is Beneficial)
- कैस्टर ऑयल(अरंडी का तेल) के प्रयोग से स्किन चिकनी, नरम व मुलायम हो जाती है।
- इसका प्रयोग त्वचा से जलन, दाद और सनबर्न की समस्या भी दूर करता है।
- इस में पाए जाने वाला रिसिनोलिक एसिड त्वचा को कंडीशन्ड, मॉइस्चराइज व हाइड्रेट करता है।
इसे भी पढ़ें- शिया बटर से घर पर बनाएं बेहतरीन स्क्रब, पाएं साफ निखरी और मुलायम त्वचा
टॉप स्टोरीज़
कैस्टर ऑयल को आप अपनी स्किन में किस प्रकार प्रयोग कर सकती हैं (How To Use It)
पिग्मेंटेशन के लिए करें ऐसे प्रयोग:
- आपको पिगमेंटेशन दूर करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कैस्टर ऑयल की जरूरत होगी।
- उसे अपने चेहरे पर लगा कर ऊपर की ओर मसाज करें।
- इस मसाज को 5 मिनट के लिए करें।
- उसके 10 मिनट बाद अपने चेहरे को किसी माइल्ड क्लींजर की मदद से धो लें।
- इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकती है।
कैस्टर ऑयल का फेस पैक:
- इसके लिए आपको एक रुई में कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें लेनी है।
- अब इस रूई को एक लपेटने वाली पन्नी में लपेट कर अपनी स्किन पर रख लें।
- यह सुनिश्चित जरूर करें कि यह ज्यादा टाइट न हो। नहीं तो आपका खून का दौरान (ब्लड सर्कुलेशन) बंद हो सकता है।
- इसे पूरी रात ऐसे ही रहने दें और 15 दिन के लिए ऐसा ही करें।
- आपको साफ नतीजे नजर आएंगे।
कैस्टर ऑयल और हल्दी:
- कैस्टर ऑयल में लगभग आधी चम्मच हल्दी मिला दें।
- आप इस मिश्रण को अधिक गाढ़ा बनाने के लिए और अधिक हल्दी भी मिला सकती हैं।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद हल्के गर्म पानी से अपने मुंह को धो लें।
कैस्टर ऑयल और विटामिन ई:
- इसके लिए आपको एक विटामिन ई का कैप्सूल चाहिए होगा।
- एक चम्मच कैस्टर ऑयल।
- एक बर्तन में इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें।
- इससे अपने चेहरे की गोलाई में मसाज करें।
- 5 से 10 मिनिट के बाद अपने मुंह को एक माइल्ड क्लींजर की मदद से धो लें।
इसे भी पढ़ें- काम या फील्ड वर्क के दौरान स्किन को धूल और प्रदूषण से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें सही उपाय
नींबू और शहद के साथ कैस्टर ऑयल:
(image source:Ambujasolvex)
- इसके लिए आपको एक चम्मच कैस्टर ऑयल
- एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू के रस की आवश्यकता होगी।
- एक छोटे से कटोरे में सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अपनी स्किन पर अप्लाई करके आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद एक माइल्ड क्लींजर और हल्के गर्म पानी से अपने मुंह को धो लें।
अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन (Acne prone) है या आपको स्किन पर कोई एक्टिव एक्ने है तो आपको कैस्टर ऑयल का प्रयोग अपनी स्किन पर नहीं करना चाहिए नहीं तो इससे आपकी स्किन की स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। अगर आप किसी और स्किन स्थिति से भी जूझ रहे हैं तो आपको इस ऑयल या किसी भी तेल का प्रयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से कन्फर्म जरूर कर लेना चाहिए।
Read more on Skin Care in Hindi