लॉकडाउन के इस वक्त को हर कोई अपने अनुसार इस्तेमाल कर रहा है। वहीं गर्मी के इस मौसम को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने ग्रूमिंग और फिटनेस का खास ख्याल रहे हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और करिश्मा ने अपने समर स्किन केयर सीक्रेट शेयर किया, जो करिश्मा और करीना की खूबसूरत और निखरी त्वचा (kareena's beauty secret) का राज है। करीना और करिश्मा स्किनकेयर के लिए माचा फेस मास्क (matcha face mask) का इस्तेमाल करती हैं, जो गर्मियों में चहरे को ठंडा और शांत रखने में मदद करता है। पर ज्यादातर लोगों को यही पता नहीं है कि ये माचा फेस मास्क है क्या? तो आइए हम आपको बताते हैं इसके बारें में।
MATCHA क्या है?
माचा एक प्रकार की ग्रीन टी है, जिसे नई चाय की पत्तियों को पीस कर बनाया जाता है। पाउडर को फिर गर्म पानी से फेंट लिया जाता है। यह नियमित रूप से हरी चाय से अलग है, क्योंकि इन पत्तियों को पानी में डाला जाता है और फिर अलग किया जाता है। माचा ग्रीन टी पाउडर आपकी त्वचा को कई तरीकों से मदद करता है। लोग इसका इस्तेमाल फेस मास्क और हेयर केयर के लिए करते हैं। आइए जानते हैं आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
इसे भी पढ़ें: Summer Skin Care Tips: तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 प्राकृतिक घरेलू फेस पैक
माचा फेस मास्क बनाने का तरीका (how to use matcha face mask)
माचा त्वचा के लिए एक उत्कृष्ट घटक है। इसमें मौजूद ईजीसीजी एंटीऑक्सिडेंट्स के उच्च स्तर त्वचा की लोच बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है। इससे DIY मास्क बनाना बहुत आसान है। आपको बस दो चीजों की आवश्यकता है
- -1 चम्मच ग्रीन टी माचा
- -1 बड़ा चम्मच ग्रीक योगर्ट (मॉइस्चराइजर या नारियल तेल)
कैसे इस्तेमाल करें माचा मास्क
- -माचा को चमकीले हरे रंग का पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह से दही या नारियल तेल में मिलाएं।
- -इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- -10 मिनट बाद इसे धो लें।
- - अगर आपकी त्वचा सूखी है, तो तेल-आधारित मास्क का अधिक उपयोग करें।
- -अगर आप मुंहासे से पीड़ित हैं, तो शहद को इसमें मिलाकर इसका उपयोग करें।
- - आपके पास ऑयली और शुष्क त्वचा है, तो ग्रीक योगर्ट मास्क सबसे अच्छा है।
माचा फेस मास्क के फायदे (match face mask benefts)
एंटी एजिंग गुणों से है भरपूर
माचा ग्रीन टी कैटेचिन और विटामिन ए, सी, के और बी-कॉम्प्लेक्स का पावरहाउस है। इसका मतलब है कि हर बार जब आप इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं या एक कप पीते हैं, तो आपकी त्वचा एंटीऑक्सिडेंट से भर जाती है। यह ग्रीन टी मास्क आपकी त्वचा की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है और यह समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है।
View this post on Instagram
#sisterlove��#nowandforever❤️��#girlpower #christmasfeels#birthdayeve#pataudidiaries
इसे भी पढ़ें: Fruit Facial : घर पर करना चाहती हैं सैलून जैसा फ्रूट फेशियल? ट्राई करें ये फेशियल रूटीन और पाएं खूबसूरत निखार
यह स्किन कैंसर के जोखिम को कम करता है
माचा कैंसर का खतरा कम करता है। इसमें एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (ईजीसीजी) का उच्चतम स्तर होता है, जो कि कैटेचिन का एक प्रकार है। ईजीसीजी ने हानिकारक यूवी जोखिम के बाद क्षतिग्रस्त डीएनए की मरम्मत करता है। यह क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को कैंसर बनने से रोकता है।
यह मुंहासे को कम करने में मदद करता है
माचा ग्रीन टीन पाउडर में एक मजबूत एंटीऑक्सिडेंट होता है, साथ ही इसमें एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सीबम और बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इस तरह ये चेहरे पर मुंहासे पैदा करने से रोकते हैं।
Read more articles on Skin-Care in Hindi