
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में दोबारा एक नए मेहमान की किलकारी गूंजी है। उन्होंने एक और बेटे को जन्म दिया है
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को जन्म देने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरी बार मां (Kareena Kapoor Second Child) बन गई हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में दोबारा एक नए मेहमान की किलकारी गूंजी है और इस बार फिर करीना कपूर को एक बेटा (Kareena Kapoor Khan Blessed With a Baby Boy) हुआ है। इस खबर के ब्रेक होने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके मित्र और परिवार के सदस्य करीना और सैफ को शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ट्वीट करके करीना और सैफ को बेटे होने की बधाई दी। साथ ही करीना की चचेरी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी बेबो को शुभकामनाएं दी।
इस बच्चे केआने से तैमूर अली खान भड़े भाई (taimur ali khan becomes big brother) बन गए हैं और सैफ अली खान और करीना कपूर खान अब दो बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं। बता दें कि अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर करीना कपूर ने अगस्त 2020 में शेयर की थी। तब के बाद से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर करीना कपूर आय दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती थीं।
Congratulations to my dearest #KareenaKapoorKhan and fabulous #SaifAliKhan
— Manish Malhotra (@ManishMalhotra) February 21, 2021
क्या होगा करीना के दूसरे बच्चे का नाम- Kareena Kapoor on name of her second child?
करीना और सैफ के इस नए बच्चे के आने के बाद फैंस तैमूर के छोटे भाई का नाम जानने के लिए उत्सुक हैं। दरअसल, जब तैमूर अली खान का जन्म हुआ था, तब उनके नाम पर सोशल मीडिया पर कई दिनों तक विवाद चला था। इस बार भी लोगों को इंतजार है कि ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी जोड़ा(Bollywood celebs newborn baby) अपने इस नए बच्चे को क्या नाम देगा।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : सैफ ने बताया, दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर, जानिए सेकंड प्रेगनेंसी में कैसे करें देखभाल
डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जाने से पहले अपने बैग में कौन सी जरूरी चीजें रखनी चाहिए ?
इस समय कोरोना वायरस के चलते हर कोई अपने स्वास्थ्य लेकर थोड़ा ज्यादा सजग है। ये सजगता तब और बढ़ जाती है, जब इस दौरान आप मां बनने वाली हैं या आपकी डिलीवरी डेट नजदीक है। इसी बारे में हमने डॉ. सुधा वर्मा (Dr.Sudha Verma), सीआईएस और गाइनोकॉलोजिस्ट डफरिन अस्पताल लखनऊ से बात की जिन्होंने हमें डिलीवरी से पहले की तैयारियों के बारे में बताया। डॉ. सुधा वर्मा (Dr.Sudha Verma) बताती हैं कि डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जाने से पहले अपने बैग में कुछ चीजें रखे लें। जैसे कि
- -बेबी के लिए गर्म कपड़े क्योंकि अभी सर्दियों का मौसम है।
- -डिलीवरी के तुरंत बाद के लिए बाजार में बेबी केयर किट मिलते हैं, उसे खरीद कर रख लें।
- -मां अपने खुद के कपड़े बैग में रख लें।
- -लार्ज सेनेटरी नैपकिन रख लें, हालांकि हॉस्पिटल इसे खुद प्रोवाइड करवाते हैं फिर भी आप अपने बैग में इसे जरूर रखे लें।
- -अपने सारे डाक्यूमेंट्स, रिपोर्ट्स और पुराने मेडिकल रिकार्ड्स ये सभी साथ में रखें।

इसे भी पढ़ें : सैफ-करीना ने कर ली है दूसरे बच्चे की तैयारी, जानें दूसरी प्रेगनेंसी के साथ पहले बच्चे से कैसे बिठाएं तालमेल
डिलीवरी के बाद किन बातों का रखें ध्यान?- Post Delivery Care Tips
डिलीवरी के बाद नई मां को अपने और अपने बच्चे का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे में पोस्ट डिलीवरी केयर में इन बातों का खास ध्यान रखें। जैसे कि
- -डिलीवरी के बाद इस बात का ध्यान रखें कि कहीं आपको ज्यादा ब्लीडिंग तो नहीं हो रही है।
- -बेबी को थोड़े-थोड़े वक्त के बाद दूध पिलाते रहें।
- -बच्चे को कभी भी लेट के दूध न पिलाएं।
- -अपने खान-पान और स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें।
इस तरह से डिलीवरी के बाद नई मां को अपने और अपने बच्चे का खास ख्याल रखाना चाहिए और कोरोना वायरस के वक्त में कोशिश करें कि मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
Read more articles on Health-News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।