
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में दोबारा एक नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। ये जानकारी संयुक्त रूप से सैफ और करीना ने दी है। उनके इस स्टेटमेंट्स से एक बार फिर मीडिया में चर्चा शुरु हो गई है। तैमूर अली खान के बाद करीना कपूर अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। करीना के बेबी बम्प्स को लेकर पहले कई बार मीडिया खबरें दिखा चुका है। मगर इस बार 'सेलेब्रिटी जोड़े' ने स्वयं मीडिया और अपने प्रसंशकों के साथ ये खुशखबरी शेयर की है।
सैफ और करीना ने एक साझा स्टेटमेंट में कहा कि, "हमें इस बात को बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए मेहमान के आने की उम्मीद कर रहे हैं। सभी शुभचिंतकों उनके प्रेम और सपोर्ट के लिए धन्यवाद!"
View this post on Instagram
इस खबर के ब्रेक होने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके मित्र और परिवार के सदस्य करीना और सैफ को शुभकामनाएं दे रहे हैं। सैफ की बहन सोहा अली खान ने करीना कपूर को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
दूसरी बार प्रेगनेंट होने पर कैसे करें खुद की देखभाल
दूसरी प्रेगनेंसी पहली प्रेगनेंस से बिल्कुल अलग होती है। इसमें एक महिला को अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता होती है, ताकि वह खुद को और आने वाले मेहमान को स्वस्थ रख सकें। दूसरी बार प्रेगनेंट होने कई कॉम्लीकेशन होते हैं।
View this post on Instagram
This pretty much sums up mother's day and well... every other day with Tim ❤️😂 #HappyMothersDay
- आमतौर पर महिलाएं पहले बच्चे के जन्म से पहले और बाद में खुद की केयर ज्यादा करती हैं। घर वाले भी ख्याल रखते हैं। मगर सेकंड प्रेगनेंसी में उचित देखभाल नहीं हो पाता है।
- दूसरी प्रेगनेंसी में पहली प्रेगनेंसी की तरह ही महिला के डाइट पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्हें संतुलित आहार देना चाहिए, जिसमें सभी विटामिन और खनिज पदार्थ शामिल हों।
- दूसरी प्रेगनेंसी में महिलाओं को तनाव से बचना चाहिए ताकि, इसका असर शिशु पर न पड़े।
- समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। ब्लड शुगर की नियमित जांच जरूरी है।
- अपनी डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें, किसी भी प्रकार की परेशानी को गंभीरता के साथ लें और उसका उपचार करें।
Read More Articles On Health News In Hindi
Read Next
कोविड-19 से कोई गंभीर बीमार तो कोई बिना दवा ही हो रहा है ठीक, वैज्ञानिकों ने बताया क्या है इसका कारण
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version