'लाइम डिजीज' नाम की लाइलाज बीमारी का शिकार हुए पॉप स्टार जस्टिन बीबर, जानें इस घातक बीमारी के लक्षण

पॉप स्टार जस्ट‍िन बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से एक लाइलाज बीमारी  'लाइम डिजीज' से पीड़ित होने की जानकारी दी है। जानें लक्षण। 
  • SHARE
  • FOLLOW
'लाइम डिजीज' नाम की लाइलाज बीमारी का शिकार हुए पॉप स्टार जस्टिन बीबर, जानें इस घातक बीमारी के लक्षण


'बेबी-बेबी', 'ब्यूटी एंड बीस्ट', 'एज लॉन्ग एज यू लव मी' जैसे अंग्रेजी गानों के लिए विश्वभर में मशहूर पॉप स्टार जस्ट‍िन बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से एक लाइलाज बीमारी  'लाइम डिजीज' से पीड़ित होने की जानकारी दी है। अपने लुक और लव लाइफ को लेकर हमेशा से मीडिया में चर्चा का विषय रहने वाले जस्टिन के बीमारी का शिकार होने की खबर से उनके सभी फैन्स सक्ते में आ गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब जस्टिन ने अपने फैंस को शॉक किया है। जस्टिन ने पहले भी अपनी पत्नी के गर्भवती होने की खबर साझा की थी, हालांकि वह एक प्रेंक था।   

 

 

 

View this post on Instagram

While a lot of people kept saying justin Bieber looks like shit, on meth etc. they failed to realize I've been recently diagnosed with Lyme disease, not only that but had a serious case of chronic mono which affected my, skin, brain function, energy, and overall health. These things will be explained further in a docu series I'm putting on YouTube shortly.. you can learn all that I've been battling and OVERCOMING!! It's been a rough couple years but getting the right treatment that will help treat this so far incurable disease and I will be back and better than ever NO CAP

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) onJan 8, 2020 at 12:29pm PST

इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से दी जानकारी

जस्ट‍िन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस हेल्थ न्यूज को पोस्ट करते हुए कहा,  ''बहुत से लोग ऐसा कह रहे हैं कि जस्ट‍िन बीबर बहुत गंदा, बुरा नजर आ रहा है। वे यह महसूस नहीं कर पा रहे हैं कि हाल ही में मेरी बॉडी में लाइम डिजीज पाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं मैं क्रॉनिक मोनो का भी शिकार हुआ हूं, जिसने मेरी त्वचा, मस्तिष्क, एनर्जी और संपूर्ण स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है।''

 

 

 

View this post on Instagram

All natural @schmidtsnaturals @mikecammarata ... This non-greasy, non-sticky plant-based deodorant has been fortified with magnesium and activated charcoal. This charcoal and magnesium deodorant is a vegan deodorant and certified cruelty-free #ad

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) onJan 1, 2020 at 1:29pm PST

लाइम डिजीज के शिकार जस्टिन

उन्होंने कहा, ''इन सबके बारे में मैं जल्द ही यूट्यूब पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज पोस्ट कर आपको बताऊंगा। जिससे आपको भी ये पता चल सके कि मैं किस चीज से गुजर रहा हूं और उससे पार पाने की कोशिश कर रहा हूं।''

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर सूजन आना है इन 3 बीमारियों का संकेत, जानें इन बीमारियों के लक्षण और बचाव के टिप्स

 

 

 

View this post on Instagram

#2020 #yummy #jesusisking

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) onDec 31, 2019 at 9:54pm PST

जल्द वापस लौटेंगे बीबर

जस्ट‍िन ने इंस्टाग्राम पर इस भावुक पोस्ट में आगे कहा कि बीते कुछ वर्ष मेरे लिए मुश्किल भरे थे लेकिन मुझे सही इलाज मिल रहा है, जो इस लाइलाज बीमारी से पार पाने में मेरी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मैं वापस लौटूंगा और पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होकर वापसी करूंगा।''

मुंबई आए थे जस्टिन

जस्टिन मई 2017 में अपने वर्ल्ड टूर प्रोग्राम के लिए पहली बार इंडिया आए थे। उनका कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ देश की नामी-गिरामी हस्तियां पहुंची थी। हालांकि जस्टिन अपना शो खत्म कर तुरंत वापस लौट गए थे। जस्टिन को अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से सिक्युरिटी मिली हुई थी।

इसे भी पढ़ेंः ज्यादा ठंड लगने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं

 

 

 

View this post on Instagram

Seasons. #2020. @youtube

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) onDec 31, 2019 at 9:04am PST

क्या है लाइम डिजीज

लाइम एक संक्रामक रोग है, जो बोरेलिया बर्गडोरफेरी (Borrelia Burgdorferi) नामक एक बैक्टीरिया के काटने से होता है। ये बीमारी संक्रमित किट द्वारा काट जाने के 3 से 30 दिनों के अंदर बढ़ती है। इस बीमारी के लक्षण सामने आने में 30 दिनों का वक्त लगता है। डॉक्टरों का मानना है कि लाइम डिजीज की दवा मरीजों को ठीक कर पाएगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं। इसलिए इस बीमारी को लाइलाज बीमारी भी कहा जाता है। कुछ मामलों में रेगुलर दवाई खाने के बावजूद लक्षण बरकरार रहते हैं।

लाइम डिजीज के लक्षण

  • बुखार। 
  • सिरदर्द।
  • कमजोरी।
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द ।

हार्ट, नर्वस सिस्टम हो सकता है फेल

डॉक्टर बताते हैं कि लाइम डिजीज का पता ठीक तरीके से नहीं लग पाते इस कारण उनका उपचार लंबा चलता है और इस दौरान उन्हें ढेर सारी एंटीबायोटिक दी जाती हैं। इतना ही नहीं अगर समय रहते लाइम रोग का इलाज न किया जाए तो आपका हार्ट, जोड़ों और तो और नर्वस सिस्टम भी फैल हो सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

Follow me on tik tok

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) onJan 3, 2020 at 7:02am PST

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

चेहरे पर सूजन आना है इन 3 बीमारियों का संकेत, जानें इन बीमारियों के लक्षण और बचाव के टिप्स

Disclaimer