'बेबी-बेबी', 'ब्यूटी एंड बीस्ट', 'एज लॉन्ग एज यू लव मी' जैसे अंग्रेजी गानों के लिए विश्वभर में मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से एक लाइलाज बीमारी 'लाइम डिजीज' से पीड़ित होने की जानकारी दी है। अपने लुक और लव लाइफ को लेकर हमेशा से मीडिया में चर्चा का विषय रहने वाले जस्टिन के बीमारी का शिकार होने की खबर से उनके सभी फैन्स सक्ते में आ गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब जस्टिन ने अपने फैंस को शॉक किया है। जस्टिन ने पहले भी अपनी पत्नी के गर्भवती होने की खबर साझा की थी, हालांकि वह एक प्रेंक था।
टॉप स्टोरीज़
इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से दी जानकारी
जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस हेल्थ न्यूज को पोस्ट करते हुए कहा, ''बहुत से लोग ऐसा कह रहे हैं कि जस्टिन बीबर बहुत गंदा, बुरा नजर आ रहा है। वे यह महसूस नहीं कर पा रहे हैं कि हाल ही में मेरी बॉडी में लाइम डिजीज पाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं मैं क्रॉनिक मोनो का भी शिकार हुआ हूं, जिसने मेरी त्वचा, मस्तिष्क, एनर्जी और संपूर्ण स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है।''
लाइम डिजीज के शिकार जस्टिन
उन्होंने कहा, ''इन सबके बारे में मैं जल्द ही यूट्यूब पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज पोस्ट कर आपको बताऊंगा। जिससे आपको भी ये पता चल सके कि मैं किस चीज से गुजर रहा हूं और उससे पार पाने की कोशिश कर रहा हूं।''
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर सूजन आना है इन 3 बीमारियों का संकेत, जानें इन बीमारियों के लक्षण और बचाव के टिप्स
जल्द वापस लौटेंगे बीबर
जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर इस भावुक पोस्ट में आगे कहा कि बीते कुछ वर्ष मेरे लिए मुश्किल भरे थे लेकिन मुझे सही इलाज मिल रहा है, जो इस लाइलाज बीमारी से पार पाने में मेरी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मैं वापस लौटूंगा और पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होकर वापसी करूंगा।''
मुंबई आए थे जस्टिन
जस्टिन मई 2017 में अपने वर्ल्ड टूर प्रोग्राम के लिए पहली बार इंडिया आए थे। उनका कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ देश की नामी-गिरामी हस्तियां पहुंची थी। हालांकि जस्टिन अपना शो खत्म कर तुरंत वापस लौट गए थे। जस्टिन को अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से सिक्युरिटी मिली हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः ज्यादा ठंड लगने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं
क्या है लाइम डिजीज
लाइम एक संक्रामक रोग है, जो बोरेलिया बर्गडोरफेरी (Borrelia Burgdorferi) नामक एक बैक्टीरिया के काटने से होता है। ये बीमारी संक्रमित किट द्वारा काट जाने के 3 से 30 दिनों के अंदर बढ़ती है। इस बीमारी के लक्षण सामने आने में 30 दिनों का वक्त लगता है। डॉक्टरों का मानना है कि लाइम डिजीज की दवा मरीजों को ठीक कर पाएगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं। इसलिए इस बीमारी को लाइलाज बीमारी भी कहा जाता है। कुछ मामलों में रेगुलर दवाई खाने के बावजूद लक्षण बरकरार रहते हैं।
लाइम डिजीज के लक्षण
- बुखार।
- सिरदर्द।
- कमजोरी।
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द ।
हार्ट, नर्वस सिस्टम हो सकता है फेल
डॉक्टर बताते हैं कि लाइम डिजीज का पता ठीक तरीके से नहीं लग पाते इस कारण उनका उपचार लंबा चलता है और इस दौरान उन्हें ढेर सारी एंटीबायोटिक दी जाती हैं। इतना ही नहीं अगर समय रहते लाइम रोग का इलाज न किया जाए तो आपका हार्ट, जोड़ों और तो और नर्वस सिस्टम भी फैल हो सकता है।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi