
Immunity Booster Juice in Hindi: पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के बीच भारत में भी इस वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक हफ्ते में भारत में कोरोना के मामलों में 14 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 13 से 19 दिसंबर के बीच भारत में कोरोना के 1,104 मामले सामने आए थे। जबकि, 20 से 26 दिसंबर के बीच ये आंकड़ा 1,260 था। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की नई लहर BF.7 वेरिएंट की वजह से आएगी। कोरोना की नई लहर के बीच एक बार फिर इम्यूनिटी को बूस्ट करने की बात चल रही है। कोरोना की नई लहर के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे जूस के बारे में, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाने वाले जूस - Immunity Booster Juice For Good Health
गाजर, चुकंदर और अदरक
सर्दियों के मौसम में गाजर, चुकंदर और अदरक तीनों ही चीजें आसानी से मिल जाती है। गाजर, चुकंदर और अदरक का मिश्रित जूस पीने से शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस जूस में मौजूद विटामिन और मिनरल्स एनीमिया की समस्या को भी दूर करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या चेहरे पर एप्पल साइडर विनेगर लगाना सुरक्षित है?
टमाटर का जूस - Tomato Juice in Hindi
टमाटर बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। टमाटर में प्रचुर मात्रा में फाइबर, विटामिन बी9 और विटामिन सी पाया जाता है। सर्दियों के मौसम में टमाटर का सेवन करने से संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है। टमाटर का जूस पीने से कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं से भी राहत पाई जा सकती है। नियमित तौर पर टमाटर का जूस पीने से इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है।
स्ट्रॉबेरी कीवी जूस - Strawberry Kiwi Juice in Hindi
सर्दियों में स्ट्रॉबेरी और कीवी आसानी से मिल जाते हैं। स्ट्रॉबेरी और कीवी में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बीमारियों से बचाव करने में मदद करते हैं। स्ट्रॉबेरी और कीवी का जूस पीने से इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में मदद मिलती है।
गाजर, ग्रीन एप्पल, संतरे का जूस - Carrot, Green Apple, Orange Juice
सर्दियों के मौसम में नियमित तौर पर गाजर, संतरे और ग्रीन एप्पल का जूस पीने से इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने और संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है। इन तीन फलों का जूस विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।
हरा सेब, सलाद पत्ता और गोभी का जूस - Green apple, lettuce, and kale Juice
सब्जी और फलों को मिलाकर बनाया जाने वाला ये जूस कई तरह के पोषक तत्व से भरपूर होता है। हरा सेब, सलाद पत्ता और गोभी का जूस विटामिन ए, सी, और के से भरपूर होता है। इसलिए ये जूस इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है।