Doctor Verified

गर्मियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मौसमी बीमारियों से होगा बचाव

गर्मियों के मौसम में संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए इम्यूनिटी अच्छी होनी जरूरी है। यहां जानिए, इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मौसमी बीमारियों से होगा बचाव

दिल्ली एनसीआर से लेकर बिहार, बंगाल, झारखंड, पंजाब, हरियाणा समेत भारत के कई हिस्सों में झुलसाने वाली गर्मी के साथ हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस मौसम में सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आपके शरीर का इम्यून सिस्टम बेहतर हो, जिससे कि आप मौसमी बीमारियों और संक्रमणों से सुरक्षित रह सकें। गर्मी का मौसम आते ही हमारे शरीर को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इन दिनों आप कोशिश करें कि दोपहर की तेज धूप में घर से बाहर न निकलें और अगर निकलना पड़े को अपने सिर को कॉटन के कपड़े से ढककर निकलें। कई लोगों का सवाल होता है कि इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए? इस बारे में हमने नोएडा के कैलाश अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर संजय महाजन (Sr. Consultant Physician & Intensivist Dr. Sanjay Mahajan, Kailash Hospital, Noida) से बात की है।

गर्मियों में इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए? - Tips To Boost Immunity In Summer In Hindi

1. नींद पूरी करें - Get Enough Sleep

अच्छी नींद न केवल आपको एक्टिव रखती है बल्कि यह आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में भी सहायक हो सकती है। नींद के दौरान हमारा शरीर इम्यून सेल्स का निर्माण मरम्मत करता है, जो संक्रमणों से लड़ने में मदद करते हैं। इसके साथ ही अच्छी नींद लेने से कोर्टिसोल जैसे तनाव हॉर्मोन का स्तर कम होता है, जिससे इम्यून सिस्टम बेहतर हो सकता है। अच्छी नींद मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, जिससे तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन कम होता है।

इसे भी पढ़ें: इम्‍यूनि‍टी बढ़ाने के ल‍िए अपनाएं यह आसान डाइट रूटीन, डाइट‍िश‍ियन से जानें फॉलो करने का सही तरीका

2. प्लांट बेस्ड फूड - Plant Based Foods

गर्मियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आप अपनी डाइट में फल, सब्जियां, मेवे, बीज और फलियां जरूर शामिल करें। इनमें मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बूस्ट करने में सहायक होते हैं। प्लांट बेस्ट फूड्स विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। प्लांट बेस्ड फूड्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज करने में भी सहायक होते हैं। संतरे, नींबू जैसे खट्टे फल विटामिन C से भरपूर होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 50 की उम्र के बाद इम्‍यून‍िटी बढ़ाने के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 5 उपाय, बीमार‍ियों से भी होगा बचाव

3. एक्सरसाइज - Exercise

exercise

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना एक्सरसाइज और योग के लिए समय जरूर निकालें। एक्सराइज करने से न सिर्फ शरीर की इम्यूनिटी बेहतर हो सकती है बल्कि आप कई तरह के बीमारियों से भी खुद को बचा सकते हैं। एक्सरसाइज से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे इम्यून सेल्स निर्माण में मदद मिलती है। एक्सरसाइज करने से शरीर में एंडोर्फिन रिलीज होता है जो तनाव के कारण रिलीज होने वाले कोर्टिसोल हार्मोन के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

4. शुगर कम खाएं - Reduce Sugar

शुगर यानी चीनी हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होती है। खासकर, रिफाइंड शुगर का सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शुगर न केवल वजन बढ़ाने के साथ क्रोनिक बीमारियों के जोखिम को बढ़ाता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी कमजोर कर सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी इम्यूनिटी को बेहतर करना चाहते हैं तो डाइट से शुगर को निकाल दें और इसकी जगह पर किशमिश, खजूर और गुड़ का सेवन सीमित मात्रा में कर सकते हैं।

5. फर्मेंटेड फूड्स - Fermented Foods

फर्मेंटेड फूड्स हमारे शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने में सहायक हो सकते हैं। इनमें अच्छे बैक्टीरिया (प्रोबायोटिक्स) होते हैं जो गट हेल्थ को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं। प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जो सीधे तौर पर इम्यून सिस्टम को हेल्दी बनाने में सहायक है। फर्मेंटेड फूड्स में मौजूद पोषक तत्व, शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या कम सुनाई देना ब्रेन ट्यूमर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer