हमारे खाने में जीरे का इस्तेमाल लगभग हर दिन होता है पर क्या आपको पता है कि जीरा खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ चेहरे का निखार बनाने में भी फायदेमंद माना जाता है। जीरे में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए आप जीरा का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। जीरे का फेसपैक आप कभी भी लगा सकते हैं, इसे बनाने का तरीका भी बेहद आसान है। नैचुरल होने के कारण ये आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इस लेख में हम जीरे से बने फेसपैक के फायदे, उसे बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
(image source:healthymill)
जीरा फेसपैक बनाने का तरीका (How to make cumin facepack)
जीरे के फायदे हम सब जानते हैं, इसका फेसपैक बनाने का तरीका बेहद आसान है-
फेसपैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री: जीरा, नींबू का रस, एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।
फेसपैक बनाने का तरीका:
- जीरे का फेसपैक बनाने का तरीका बेहद आसान है।
- आप जीरे को एक मिक्सी में डालें और पाउडर बना लें।
- जब पाउडर तैयार हो जाए तो उसमें एलोवेरा का ताजा जेल मिला दें।
- फिर एक बार मिक्सी चलाकर आप पेस्ट में नींबू का रस एड करें।
- मिक्सी चलाकर पेस्ट को गाढ़ा कर लें फिर एक बाउल में निकाल लें।
- आप इस पेस्ट में दही, गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों के झड़ने और पतलेपन की समस्या दूर करेगा जीरा, ऐसे बनाकर लगाएं जीरा हेयर मास्क
जीरा फेसपैक को कितने दिन और कैसे स्टोर कर सकते हैं? (How to store jeera facepack)
(image source:makeupandbeauty)
- जीरा फेसपैक को स्टोर करने के लिए आप एक ऐयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें।
- कंटेनर में फेसपैक डालने के लिए आप उसे पहले अच्छी तरह से साफ कर लें।
- अब इसमें फेसपैक डालें और ढक्कन को अच्छी तरह से बंद कर दें।
- आप जीरा से बने फेसपैक को एक से दो दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं।
- अगर आप इस फेसपैक में दही मिला रहे हैं तो इसे उसी दिन इस्तेमाल करके खत्म करें।
- जीरे से बने फेसपैक को आप फ्रिज में रखकर दो से तीन दिनों के लिए स्टोर सकते हैं।
जीरा फेसपैक लगाने का तरीका (How to apply jeera facepack)
जीरे का फेसपैक लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से माइल्ड क्लींजर से क्लीन कर लें।
- जब चेहरा सूख जाए तो चेहरे और गर्दन पर फेसपैक को उंगलियों की मदद से फैलाकर लगा लें।
- आपको आंखों से फेसपैक को दूर रखना है।
- जब फेसपैक सूख जाएगा तो आपको त्वचा खींची हुई महसूस होगी।
- फेसपैक लगाने के आधे घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- काला जीरा (शाह जीरा) से दूर हो सकती हैं मोटापा, पेट दर्द, फुंसी जैसी ये 5 समस्याएं, जानें उपयोग का तरीका
जीरा फेसपैक लगाने से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं? (Benefits of cumin facepack)
(image source:anewskinmedspa)
जीरा फेसपैक लगाने से त्वचा को कई फायदे होते हैं-
- झुर्रियों की समस्या दूर करने के लिए आप जीरे का फेसपैक लगा सकते हैं। एजिंग की समस्या दूर करने के लिए आप जीरे का फेसपैक लगा सकते हैं।
- जिन लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे होते हैं उन्हें भी जीरे का पेस्ट लगाना चाहिए, जीरे से चेहरे पर मौजूद दाग कम होते हैं।
- जीरे का फेसपैक लगाने से त्वचा साफ होती है।
- टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए आप जीरे का पेस्ट लगा सकते हैं, जीरे का पेस्ट लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है।
- जीरा फेसपैक लगाने से त्वचा का एक्सट्रा ऑयल निकलना बंद हो जाता है।
- जिन लोगों की ऑयली स्किन है उन्हें एक्ने की समस्या होती है इसलिए आप जीरा का फेसपैक लगाएं तो फायदेमंद होगा।
जीरा फेसपैक बनाने के लिए आप ताजे जीरे का ही इस्तेमाल करें, मार्केट में मिलने वाले जीरा पाउडर में ढेर सारे कैमिकल्स होते हैं जिनसे स्किन खराब हो सकती है।
(main image source:indiatimes,bestskinbrighteningcreams)
Read more on Skin Care in Hindi