बालों में गुड़ वाली मेहंदी लगाने से मिलेंगे कई फायदे, चुटकियों में हो जाती है तैयार

Gud Wali Mehendi: नैचुरल हेयर डाई ढूंढ रहे हैं, तो साधारण मेहंदी की जगह गुड़ वाली मेहंदी का इस्‍तेमाल करें। जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में गुड़ वाली मेहंदी लगाने से मिलेंगे कई फायदे, चुटकियों में हो जाती है तैयार


Gud Wali Mehndi: खानपान की गलत आदतें और लाइफस्‍टाइल में आ रहे बदलाव के कारण लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं। सफेद बालों को ढकने के ल‍िए हम बालों को कलर करवाते हैं। लेक‍िन बाजार में म‍िलने वाले कलर में केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। केम‍िकल्‍स से बाल रूखे, बेजान और पहले से ज्‍यादा सफेद हो सकते हैं। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए प्राकृत‍िक मेहंदी का प्रयोग क‍िया जाता है। हालांक‍ि मेहंदी के कई प्रकार को बालों को रंगने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। मेहंदी का ही एक प्रकार है गुड़ वाली मेहंदी। गुड़ वाली मेहंदी बालों पर लंबे समय तक रहती है इसल‍िए कई लोग साधारण मेहंंदी को लगाने के बजाय गुड़ वाली मेहंदी को लगाना पसंद करते हें। आगे आपको बताएंगे गुड़ वाली मेहंदी को तैयार करने का तरीका और बालों के ल‍िए इसके फायदे।

gud wali mehendi

बालों के ल‍िए गुड़ वाली मेहंदी के फायदे

1. गुड़ वाली मेहंदी का रंग, साधारण मेहंदी के मुकाबले ज्‍यादा गहरा होता है और बालों पर अच्‍छा रंग आता है।    

2. गुड़ वाली मेहंदी बनाने में केवल 4 से 5 म‍िनट का समय लगता है और ये तुरंत सूख जाती है।  

3. आयरन की कमी के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है। गुड़ में आयरन होता है। इसका इस्‍तेमाल करने से बाल घने और लंबे हो सकते हैं।

4. गुड़ में मौजूद आयरन की मदद से सर्कुलेशन बढ़ता है और हेयर फॉल‍िकल्‍स मजबूत होते हैं। बाल झड़ने की समस्‍या भी दूर होती है।  

5. गुड़ में एंटीमाइक्रोब‍ियल गुण होते हैं। गुड़ वाली मेहंदी लगाने से स्‍कैल्‍प में खुजली और संक्रमण जैसे डैंड्रफ दूर होता है।

6. गुड़ में एंटीऑक्‍सीडेंट, पोटैश‍ियम आद‍ि पोषक तत्‍व होते हैं। गुड़ वाली मेहंदी लगाने से बाल शाइनी और मुलायम बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- Heena DIY for Hairs: रूसी, ड्रॉय स्‍कैल्‍प, सफेद बाल जैसी हेयर प्रॉब्लम के लिए ट्राय करें मेहंदी के 5 प्रयोग      

गुड़ की मेहंदी बनाने का तरीका  

  • गुड़ की मेहंदी तैयार करने के ल‍िए गुड़ को पीसकर पाउडर बना लें।
  • मेहंदी, गुड़ का पाउडर, नींबू का रस और पानी डालकर म‍िश्रण को गैस पर गरम करें।
  • जब म‍िश्रण अच्‍छी तरह से एक-दूसरी सामग्र‍ियों के साथ म‍िल जाए, तो गैस बंद करके मेहंदी को ठंडा होने दें।
  • गुड़ के पाउडर की जगह गुड़ का पानी भी मेहंदी के साथ म‍िला सकते हैं।      
  • ध्‍यान रखें क‍ि मेहंदी ज्‍यादा पतली न हो।
  • पतली मेहंदी को गैस पर रखकर पका सकते हैं।
  • थोड़ा मेहंदी पाउडर म‍िलाकर भी म‍िश्रण को गाढ़ा कर सकते हैं।  

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका

  • मेहंदी लगाने के ल‍िए बालों को दो भागों में बांट लें।
  • थोड़े-थोड़े बाल लेकर उन्‍हें छोर से जड़ तक अच्‍छी तरह से लगाएं।
  • फ‍िर मेहंदी लगाने के बाद बालों को बांध लें और 1 घंटे के ल‍िए छोड़ दें।  
  • मेहंदी को सामान्‍य तापमान वाले पानी से धो लें।
  • जि‍स द‍िन बालों पर मेहंदी लगाएं उस द‍िन शैंपू से बालों को न धोएं।
  • बाल सूखने के बाद बालों में बादाम या नार‍ियल का तेल लगाएं और अगले द‍िन बालों को शैंपू और पानी से धोएं।      

गुड़ वाली मेहंदी के इस्‍तेमाल से बाल लंबे, शाइनी और मुलायम बनते हैं। आप भी इसे घर पर बनाकर जरूर इस्‍तेमाल करें।

Read Next

बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है नीम और एलोवेरा हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer