वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आईं ईशा अंबानी, जानें वेलवेट पहनते वक्त किन बातों का रखें ख्याल

अरमान जैन की शादी में वाइन कलर की साड़ी पहनकर नजर आईं ईशा अंबानी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। एक बार फिर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आईं ईशा अंबानी, जानें वेलवेट पहनते वक्त किन बातों का रखें ख्याल


ईशा अंबानी की खूबसूरती किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं है। आनंद पीरामल के साथ उनकी शादी में उनके शानदार परिधानों से लेकर उनके कैजुअल एयरपोर्ट लुक्स तक, उनके फैशन पिक्स वाकई शानदार हैं। वह सिर्फ भारत के सबसे अमीर आदमी की बेटी नहीं, बल्कि बहुत कुछ है। ईशा हर गुजरते दिन खुद को एक फैशनिस्टा साबित कर रही हैं। हाल ही में अरमान जैन की शादी में उनके कई अलग-अलग रंग दिखे। कभी वो लहंगे में कहर ढा रही थी, तो कहीं अपनी साड़ी से। इसका अलावा रिलायंस जियो की डायरेक्टर ईशा ने सब्यसाची मुखर्जी के एसेम्बल एटायर सभी को अपना दीवाना बना दिया। उनकी स्टाइलिस्ट ऐमी पटेल ने इंस्टाग्राम पर ईशा की शानदार तस्वीर शेयर की है। 

inside_ishaambaniinwestern

ईशा अंबानी का एक के बाद एक लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दो दिन पहले ही ईशा का वेस्टर्न लुक भी आमी पटेल ने शेयर किया था। जिसमें वो पीले और मरून रंग के फ्लोरल लांग गाउन में नजर आईं थीं। इस गाउन में रफल स्लीव लगी थी। साथ ही लांग ट्रेल भी इस गाउन में जोड़ी गई थी।बता दें कि ईशा अंबानी इससे पहले अरमान जैन की शादी में वाइन रंग की सिकुइन साड़ी में नजर आ चुकी हैं। जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आया था। जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था।

inside_ishainsequinsari

ईशा ने चिकनकारी को वेलवेट के साथ मिक्स कर एक नया स्टाइल में दिखीं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पूरे आउटफिट को एक अलग तरीके से स्टाइल किया है। इस आउटफिट के साथ सब्यसाची की ही जूलरी कलेक्शन से मांग टीका, चोकर, झुमके, रिंग और बैंगल्स को कैरी किया। साथ ही मेकअप काफी हल्का और नैचुरल रखा। खासकर उनका सैमन पिंक वेलवेट ब्लाउज बेहद अलग और यूनीक लग रहा है। इसमें पीटर पैन कॉलर के साथ बारीक गोल्ड धागे से कढ़ाई की गई है। ईशा ने इसे पिंक और ग्रीन भारी भरकम लहंगे के साथ स्टाइल किया था। पिस्ता हरे रंग के चिकनकारी दुपट्टे के साथ उनका अटायर बेहद खूबसूरत लग रहा है। पर क्या आप जानते हैं कि वेलवेट के कपड़ो की कुछ खास बातें होती हैं, जिसका ख्याल रख कर ही आपको इस अटायर को पहनना चाहिए। 

 

 

 

View this post on Instagram

Just such a perfect portrait and those eyes though ❤️ @_iiishmagish In love with this chic velvet rose pink peter pan collared zardozi embroidered blouse juxtaposed against the chikankari mint duppatta @sabyasachiofficial ❤️ #vintagesabya

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onFeb 17, 2020 at 2:21am PST

इसे भी पढ़ें : Armaan Jain Wedding: श्लोका मेहता, सोनम और सारा को खूबसूरत बनाने वाली मेकअप आर्टिस्ट से जानें मेकअप टिप्स

वेलवेट दरअसल फिर से फैशन रैंकिंग में आ रहा है। अब इस मखमली कपड़े में, टॉप, ट्राउजर, लहंगे और ब्लाउज आदि नजर आ रहे हैं। यह एक दिलचस्प फैब्रिक है, जो पहनने में आरामदेह और बेहद खूबसूरत होता है। वहीं इस मखमल के कपड़ो को पहनते वक्त कुछ डू और डोंट्स का ख्याल रखें।

फूल वेलवेट ऑउटफिट न पहनें

वेलवेट अच्छा काम करता है, पर इसका फूल ड्रेस न पहनें। वहीं किसी एक लुक में एक या दो पीस ज्यादा न पहनें। नहीं तो एक जैसा लगेगा और बहुत दिखेगा। याद रखें कि यह काफी चमकदार है और ये लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। पर अगर आर इसे मिक्स करके पहनते हैं, तो ये आपके ऊपर ज्यादा फबेगा। 

inside_ishainsari

गहरे रंगों में इसे न पहनें

आप विभिन्न रंगों की एक श्रृंखला में मखमल पा सकते हैं, लेकिन टॉप फैशन टिप यहूी है कि गहरे रंगों में इसे न पहनें। जैसा कि आप पा सकते हैं, बहुत सारा मखमल का कपड़ा काले, भूरे, मरूम जैसे गहरे रंगों के होते हैं पर ये ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं। इसकी दूसरी तरफ आपको कुछ हल्के विकल्प मिलेंगे, जो गहरे रंगों से ज्यादा बेहतरीन लगते हैं। दरअसर गहरे रंगो की प्राकृतिक उपस्थिति, मखमल के लगभग चमकदार रूप को गहरे रंगों की तुलना में बहुत बेहतर लाते हैं। तो, अगली बार जब आप एक मखमली वस्तु खरीदना चाहते हैं, तो इसे हल्के रंगों में इसे खरीदें।

ढीला पहनें

अगर आप मोटे हैं, तो इसका ढीला-ढाला पोषाक पहनें। ये इसलिए भी क्योंकि वेलवेट फिट होती है, और इस तरह आपके फिगर को ये पूरी तरह से दिखाएगा। इसे ढीले जैसे ब्लेज़र, कोट, जैकेट के साथ पहनना सबसे अच्छा है। इसके साथ अगर आप इसे पैंट या कपड़े के साथ पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वे शरीर पर बहुत तंग न हों।

 

 

 

View this post on Instagram

My Isha, brilliant inside out ❤️❤️❤️ @_iiishmagish is wearing a vintage @sabyasachiofficial lehenga with Sabyasachi Jewelry. Style team: @tanyamehta27 hair @alpakhimani photo @kadamajay ❤️❤️❤️ #itscooltorepeat

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onFeb 16, 2020 at 10:59pm PST

हमेशा मुलायम वेलवेट कपड़ा खरीदें

जब भी आप मखमल खरीदें, यह सुनिश्चित करें कि यह चिकना हो। आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं, कपड़े से एलर्जी भी हो सकती है। साथ ही साथ ये कहा भी जाता है कि एक मोटा वेलवेट, आमतौर पर खराब गुणवत्ता का माना जाता है। इसके अलावा ये जल्दी भी खराब हो सकता है। अगर यह चिकना है, तो ये शानदार लगेगा। तो आप कुछ ऐसा खरीद रहे हैं जो लंबे समय तक आपको मखमली महसूस करवाए और एक शानदार लुक दे तो हमेशा एक मुलायम वेलवेट कपड़ा ही खरीदें।

एसेसरीज के साथ पहनें

कुछ गलत करने की चिंता किए बिना आपको वेलवेट ऑउटफिट को ट्राई करना चाहिए। इसके साथ आप कुछ हैवी एसेसरीज भी पहन सकते हैं। जैसे कि वेलवेट चोकर्स, हैंडबैग्स या शूज हमारे लुक को एक परफेक्ट लुक दे सकते हैं। ये सब आपको ईशा अंबानी की तरह लग्जरी टच देगी।

इसे भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा की तरह आंखों को दे एक हॉट एंड बोल्ड लुक, जानें 'ब्लैक आई मेकअप' के आसान 5 स्टेप्स

वेलवेट के फायदे

  • -बनावट नरम है और एक शानदार रूप देता है।
  • -कई कर की शैलियों के साथ मिश्रित किया जा सकता है।
  • -ठंड के मौसम में उपयोग के लिए उपयुक्त।

वेलवेट के नुकसान

  • -कपड़े उपयोग के साथ जल्दी से पहनना मुश्किल हो सकता है।
  • -अन्य कपड़ों की तुलना में इसे साफ करना मुश्किल हो सकता है।
  • -धूल को अपने अंदर आसानी से अवशोषित करने वाला।
  • -कपड़े को कोई नुकसान बनावट को बर्बाद कर सकता है।

Read more articles on Fashion-Beauty in Hindi

Read Next

DIY Makeup Tricks: बाजार से मंहगा प्राइमर खरीदने के बजाय इन 2 तरीकों से घर पर 2 मिनट में बनाएं नैचुरल प्राइमर

Disclaimer