Is Piles 100 Percent Curable In Hindi: बवासीर यानी पाइल्स (Piles) एक बहुत गंभीर समस्या है, जो इन दिनों लोगों में बहुत आम हो गई है। इस स्थिति में व्यक्ति के गुदा के भीतर और आस पास मस्से हो जाते हैं। इसकी वजह से व्यक्ति को सुबह मल त्याग करते समय काफी परेशानी होती है और अगर उनके मस्से पक गए हैं, तो मल के साथ खून आने की समस्या भी देखने को मिल सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके कारण व्यक्ति का बैठना-उठना, चलना-फिरना और दिनभर के सामान्य काम करना भी मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर डॉक्टर इसका इलाज करने के लिए दवा और सर्जरी की मदद लेते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि सर्जरी के बाद भी भविष्य में उन्हें दोबारा मस्से होने लगते हैं और फिर से बवासीर की समस्या हो जाती है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि क्या बवासीर का कोई परमानेंट इलाज नहीं है? क्या इसका किसी भी चिकित्सा में 100 प्रतिशत पक्का इलाज नहीं है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. भुवनेश्वरी से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
क्या बवासीर 100% ठीक हो सकता है?- Is Piles 100 Percent Curable In Hindi
डॉ. भुवनेश्वरी की मानें, तो बवासीर का 100 प्रतिशत इलाज संभव है और इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति में बवासीर की शुरुआत है, तो इसे सामान्य दवाओं और जीवनशैली बदलावों के साथ आसानी से ठीक किया जा सकता है। बवासीर के 80 प्रतिशत तक मामलों में सही उपचार और लाइफस्टाइल के साथ जड़ से खत्म किया जा सकता है। बहुत गंभीर स्थिति होने पर ही डॉक्टर को सर्जरी या ऑपरेशन करने की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें: बवासीर का दर्द कैसे कम करें? जानें 5 उपाय, जिनसे मिलेगी जल्द राहत
क्या बवासीर का परमानेंट इलाज किया जा सकता है?- Can Piles Be Cured Permanently in hindi
डॉ. भुवनेश्वरी की मानें, तो बवासीर खराब जीवनशैली के कारण होने वाली स्थिति है। यह तब पैदा होती है, जब आपके शरीर के तीन दोष वात, पित्त और कफ का संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसा आपके खराब खानपान और जीवनशैली की खराब आदतों के कारण होता है। इसके कारण आपका पाचन खराब होता है और कब्ज की समस्या होती है। लंबे समय तक कब्ज बवासीर के मस्सों को विकास में योगदान देती है। अक्सर लोगों के साथ यह देखने को मिलता है कि वे उपचार के दौरान तो स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करते हैं, लेकिन सर्जरी या बवासीर ठीक होने के कुछ समय बाद वे फिर से अपनी पुराने लाइफस्टाइल को फॉलो करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आपको बवासीर की समस्या दोबारा होने की संभावना होती है। इसलिए अगर आपको बवासीर को जड़ से और हमेशा के लिए खत्म करना है, तो आपके पास स्वस्थ जीवनशैली को जीने के अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है।
बवासीर को लेकर हमारे समाज में कुछ मिथक हैं, जिनके कारण अक्सर इस बीमारी के होने पर मरीज खुलकर इसपर बात करने से डरते हैं। ऐसे में अगर आपको ये समस्या है, तो न सिर्फ इसके बारे में अपने घर-परिवार में बात करें, बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर इसका इलाज शुरू कर े
All Image Source: freepik