Lactic Acid For Skin: कुछ साल पहले तक क्रीम या स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने का तरीका यह था कि हम टीवी विज्ञापन में किसी उत्पाद को देखकर पसंद करते थे और बाजार जाकर उसे खरीद लेते थे। लेकिन स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदने का यह तरीका अब पूरी तरह से बदल चुका है। अब लोग स्किन केयर प्रोडक्ट में मौजूद इंग्रीडिएंट्स को चेक करते हैं। किस केमिकल को कितनी मात्रा में मिलाया गया है, लोग अब इस पर गौर करते हैं। स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स में आपने कई केमिकल्स का नाम सुना होगा जिसमें से एक है लैक्टिक एसिड (Lactic Acid)। लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए मॉइश्चराइजिंग एजेंट की तरह काम करता है। आगे जानिए लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
लैक्टिक एसिड क्या है?- What is Lactic Acid
लैक्टिक एसिड का काम है त्वचा में नमी को बढ़ाना। लैक्टिक एसिड की मदद से त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। यह त्वचा की ऊपरी परत में पाए जाने वाले कठोर पदार्थ को नर्म करने का काम करता है। इस कठोर पदार्थ को केराटिन कहा जाता है। लैक्टिक एसिड का प्रयोग त्वचा और नाखूनों पर किया जाता है। अन्य संवेदनशील हिस्से जैसे- आंख, होंठ, नाक के अंदर या प्राइवेट पार्ट में इसका इस्तेमाल न करें। अगर आपकी त्वचा जली या कटी है, तो भी लैक्टिक एसिड का प्रयोग नहीं करना चाहिए। लैक्टिक एसिड के इस्तेमाल के कारण अगर सेहत में किसी तरह के दुष्प्रभाव नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
त्वचा के लिए लैक्टिक एसिड के फायदे- Lactic Acid For Skin Benefits
1. ग्लोइंग स्किन के लिए लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है।
2. ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाना है, तो लैक्टिक एसिड को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
3. झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या भी लैक्टिक एसिड के प्रयोग से दूर हो जाती है।
4. हाइपरपिगमेंटेशन के कारण त्वचा पर नजर आने वाले काले धब्बों को कम करने के लिए लैक्टिक एसिड का प्रयोग कर सकते हैं।
5. एक्ने और एक्ने के दाग को कम करने के लिए लैक्टिक एसिड को प्रभावी बताया गया है।
6. त्वचा में सूजन की समस्या को दूर करने के लिए भी लैक्टिक एसिड का प्रयोग फायदेमंद बताया गया है।
लैक्टिक एसिड को इस्तेमाल करने का तरीका- How to Use Lactic Acid
लैक्टिक एसिड सीरम या टोनर के फॉर्म में बाजार में मिलता है। इसे क्रीम या लोशन के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है। ध्यान रखें कि लैक्टिक एसिड को स्टोर करने के लिए इसे बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर न करें। इसे सामान्य तापमान पर स्टोर करें। लैक्टिक एसिड को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपायरी डेट चेक करें। लैक्टिक एसिड अगर पुराना है, तो इसका प्रयोग त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- स्किन केयर में पॉपुलर हो रहे हैं कई एसिड, जानें अपनी स्किन के लिए सही एसिड का चुनाव कैसे करें?
लैक्टिक एसिड के दुष्प्राव- Lactic Acid Side Effects
- लैक्टिक एसिड का ज्यादा प्रयोग करने से हल्की चुभन महसूस हो सकती है।
- संवेदनशील त्वचा में लैक्टिक एसिड को लगाने से बचें। इससे जलन हो सकती है।
- आंख, मुंह या होंठ की त्वचा को इसके संपर्क में आने से बचाएं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।