Is Whitening Cream Safe For Private Parts: इंटीमेट हेल्थ मेंटेन करने के लिए इंटीमेट हाइजीन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इंटीमेट एरिया की हाइजीन मेंटेन करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं। इंटीमेट वॉश से लेकर इंटीमेट प्रोडक्ट्स तक, सभी चीजें सोच-समझकर खरीदते हैं। इंटीमेट हाइजीन मेंटेन करने के लिए आजकल कई महिलाएं इंटीमेट ब्राइटनिंग क्रीम इस्तेमाल करती हैं। इसका इस्तेमाल इंटीमेट एरिया की स्किन ब्राइट करने के लिए लिए किया जाता है। लेकिन, क्या यह वाकई इंटीमेट एरिया के लिए सेफ होती है? क्या इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है?
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandni Jain Gupta - Aesthetic, Dermatology, Cosmetology) से बात की।
क्या इंटीमेट एरिया के लिए ब्राइटनिंग क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए? Can We Use Whitening Cream For Private Parts
इंटीमेट एरिया की स्किन शरीर के दूसरे हिस्सों से ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। मार्केट में मिलने वाली ज्यादातर ब्राइटनिंग क्रीम में हाइड्रोक्विनोन, स्टेरॉयड और स्ट्रांग एसिड जैसे हार्श केमिकल्स पाए जाते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन इर्रिटेट हो सकती है। साथ ही, कई इंफेक्शन और स्किन कंडीशन का खतरा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या वजाइना को साफ करने के लिए इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें
ब्राइटनिंग क्रीम से इंटीमेट एरिया को क्या नुकसान हो सकता है? Side Effects of Whitening Cream On Private Parts
ब्राइटनिंग क्रीम से एलर्जिक रिएक्शन या लंबे समय में स्किन डैमेज होने का खतरा हो सकता है। खासकर, सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है। इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन का पीएच बैलेंस बिगाड़ सकते हैं, जिससे इंफेक्शन और डिस्कंफर्ट का खतरा हो सकता है। कई इंटीमेट प्रोडक्ट्स को नेचुरल और सेफ का टेग देकर बेचा जाता है। लेकिन इन्हें इंग्रेडिएंट्स पढ़ने के बाद ही खरीदना चाहिए। अगर आप इंटीमेट एरिया के लिए कोई ब्राइटनिंग क्रीम लेना चाहते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- मेनोपॉज के दौरान वजाइना से हल्की ब्लीडिंग (स्पॉटिंग) के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें
इंटीमेट एरिया की स्किन को ब्राइट करने के लिए सेफ ऑप्शन क्या है?
इंटीमेट एरिया की स्किन डार्क होने के कई कारण हो सकते हैं। यह थाई के बीच फ्रिक्शन होने के कारण हो सकती है। इसके अलावा, हार्मोनल बदलाव या कोई मेडिकल कारण भी इसकी वजह हो सकता है।
इसे नैचुरली क्लीन रखने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं-
- स्किन को रोज जेंटली एक्सफोलिएट करें, जिससे स्किन क्लीन हो। इससे त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और स्किन टोन ब्राइट होगा।
- कॉटन के कंफर्टेबल अंडरगारमेंट्स पहनें और हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। क्योंकि, टाइट क्लॉथ पहनने से त्वचा को सांस लेने में मुश्किल होती है। ऐसे में पसीना बढ़ता है और स्किन में फ्रिक्शन भी होता है, जिससे स्किन टोन डार्क हो सकता है।
- नैचुरली स्किन टोन इम्प्रूव करने के लिए एलोवेरा जेल और नारियल तेल इस्तेमाल करें। इन चीजों को आप रात में सोने से पहले या नहाने के बाद लगा सकते है। ये चीजें धीरे-धीरे स्किन टोन इम्प्रूव करती हैं।
निष्कर्ष
एक्सपर्ट के मुताबिक, इंटीमेट एरिया के लिए ब्राइटनिंग क्रीम इस्तेमाल करना सेफ नहीं है। क्योंकि, इसमें कई हार्श केमिकल्स इस्तेमाल होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम की वजह बन सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से इंफेक्शन या स्किन कंडीशन का खतरा हो सकता है। इसलिए इसे अवॉइड ही करना चाहिए। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।