Doctor Verified

क्या वजाइना को साफ करने के लिए इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें

कई महिलाएं वजाइनल हाइजीन के लिए इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन क्या यह सुरक्षित है?   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वजाइना को साफ करने के लिए इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें


Are Feminine Wipes Safe To Use: पीरियड्स की शुरुआत से लेकर मेनोपॉज तक, वजाइनल हेल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। पीरियड्स साइकिल के दौरान होने वाली समस्याएं हर महिला के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। लेकिन वजाइनल हाइजीन पर ध्यान देना सभी के लिए जरूरी है। मार्केट में आपको वजाइनल हाइजीन से जुड़े कई प्रोडक्टस मिल जाएंगे। इसी प्रकार  आजकल इंटीमेट वाइप्स भी काफी ट्रेंड में आया है। इसका इस्तेमाल वजाइनल ड्राईनेस, खुजली और इरिटेशन जैसी समस्याओं में किया जाता है। लेकिन क्या यह सच में सुरक्षित है? इस बारे में जानने के लिए हमने बात की ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुड़गांव) की डॉयरेक्टर और क्लाउड नाइन अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रितु सेठी से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करेंगे।

intimates wipes

क्या इंटिमेट वाइप्स का इस्तेमाल करना ठीक है? Are Feminine Wipes Safe To Use

इंटीमेट वाइप्स को फेमिनिन वाइप्स या पर्सनल हाइजीन वाइप्स भी कहा जाता है। यह खास तौर पर वजाइनल हाइजीन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह वजाइना स्मेल कम करने और ताजगी महसूस करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन कई समस्याओं में इनका इस्तेमाल समस्या बढ़ाने का कारण बन सकता है।

इंटीमेट वाइप्स कब इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? When You Should Not Use Intimate Wipes

सेंसिटिविटी और एलर्जिक होना

इंटीमेट वाइप्स को बनाने के लिए कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इंटीमेट वाइप्स इस्तेमाल करने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स जरूर पढ़े। अगर आपको किसी भी इंग्रेडिएंट्स से सेंसिटिविटी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। 

घाव या सर्जरी होने पर

अगर आपने हाल ही में कोई वजाइनल सर्जरी कराई है या वजाइना पर कोई चोट और घाव है, तो ऐसे में इंटीमेट वाइप्स इस्तेमाल करने से परहेज करें। इंटीमेट वाइप्स में मौजूद केमिकल्स वजाइना में जलन और खुजली होने का कारण बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़े- गर्मियों में कैसे रखें अपनी वजाइनल हेल्थ का ध्यान, एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स

इंफेक्शन की समस्या पर

अगर आप वजाइनल इंफेक्शन जैसे कि यूटीआई, यीस्ट इंफेक्शन से ग्रस्त हैं, तो आपको इंटीमेट वाइप्स इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए। इसमें मौजूद केमिकल्स इंफेक्शन बढ़ाने और इरिटेशन करने का कारण बन सकते हैं। 

प्रेगनेंसी में करे अवॉइड

प्रेगनेंसी के दौरान कई महिलाओं को वजाइना में इरिटेशन, ड्राईनेस या जलन हो सकती है। ऐसे में अगर इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल किया जाए, तो यह कुछ समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान इंटीमेट वाइप्स इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

इसे भी पढ़े- क्या वजाइनल हाइजीन के लिए इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

क्या इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं? 

यह हर किसी की जरूरत पर निर्भर करता है कि उसे इंटीमेट वाइप्स रोज इस्तेमाल करने की जरूरत है या नहीं। लेकिन इसके लिए कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। सेंसिटिव स्किन वालों को इंटीमेट वाइप्स इस्तेमाल करने से विशेष परहेज रखना चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स वजाइना का पीएच खराब करने का कारण बन सकता है। 

अगर आपको वजाइना से जुड़ी कोई समस्या है और ऐसे में आप इंटीमेट वाइप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Read Next

प्रेग्नेंसी में यूट्रीन रप्चर (गर्भाशय का फटना) क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज

Disclaimer