Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी में बुखार और सिरदर्द की दवा लेना सुरक्षित होता है? डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलावों की वजह से महिलाओं को सिर में दर्द और बुखार की समस्या होती है। ऐसे में वह ओवर-द-काउंटर दवाओं का सहारा लेती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी में बुखार और सिरदर्द की दवा लेना सुरक्षित होता है? डॉक्टर से जानें


प्रेग्नेंसी का सफर हर महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव आते हैं। प्रेग्नेंसी में गर्भ में पलने वाले शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए शरीर को अतिरिक्त पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी के दौरान इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसकी वजह से महिलाओं को अक्सर वायरल इन्फेक्शन, बुखार और सिरदर्द की समस्या होती है। जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मुझको भी सिर में दर्द और बुखार की समस्या अक्सर होती थी। इस तरह की कॉमन प्रॉब्लम होने पर मैं अक्सर ओवर द काउंटर मेडिसन का सहारा लेती थी। यकीन मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बाद मुझको तुरंत आराम मिल जाता था। मेरी ही तरह कई महिलाएं आज भी प्रेग्नेंसी में सिरदर्द, कमर दर्द और बुखार होने पर मेडिकल काउंटर से दवाएं लेकर आराम महसूस करने लगती हैं, लेकिन क्या सही है? क्या प्रेग्नेंसी के दौरान बुखार और सिरदर्द होने पर दवाओं का सेवन करना सुरक्षित है? इस विषय पर जानकारी दे रही हैं दिल्ली के सीके बिड़ला की अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सुहाग।

क्या प्रेग्नेंसी में बुखार और सिरदर्द की दवा लेना सुरक्षित होता है?- Is it safe to take fever and headache medication during pregnancy

डॉ. प्रियंका सुहाग का कहना है, "प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अतिरिक्त पोषक तत्व की जरूरत होती है। इस दौरान महिलाओं के अंदर हार्मोनल बदलाव आते हैं, जिससे लड़ने के लिए सही मात्रा में विटामिन और मिनरल्स जरूरी होते हैं। जब प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को सही खानपान नहीं मिलता है, तब उसे बुखार, वायरल इन्फेक्शन और सिर में दर्द की समस्या होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा तनाव लेने से भी अक्सर सिर में दर्द की समस्या होती है।" डॉक्टर के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले बुखार और सिरदर्द के लिए भी ओवर द काउंटर दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादातर मामलों में इस तरह के दर्द से राहत पाने के लिए पेरासिटामोल (Paracetamol during Pregnancy) ले ली जाती है, लेकिन ऐसा करना गलत है। प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के सेवन करने से होने वाली मां और गर्भ में पलने वाले शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये 5 दुर्लभ बीमारियां, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

डॉ. सुहाग का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान 98 डिग्री तक बुखार आना बहुत ही सामान्य बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए ठंडे पानी की पट्टी, काढ़ा और घरेलू नुस्खों को आजमाना ठीक है। लेकिन बुखार 100 डिग्री के पार जाता है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर प्रेग्नेंट महिला और गर्भ में पलने वाले शिशु की सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको दवा देंगे।

इसी भी पढ़ेंः विक्की कौशल को बेहद पसंद है महाराष्ट्र की सोलकढ़ी, जानें इस एनर्जी ड्रिंक के फायदे और रेसिपी

वहीं, जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर सिर में दर्द की समस्या रहती है, तो उन्हें दवाओं का सेवन करने की बजाय डॉक्टर से बात करनी चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की दवा लेने से कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसकी वजह से गर्भपात का खतरा भी होता है। इसलिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही दवा लें।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

प्रेग्नेंसी में सीने की जलन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, एसिडिटी से भी मिलेगा आराम

Disclaimer

TAGS