Expert

क्या प्रेग्नेंसी में फेशियल कराना सुरक्षित होता है? एक्सपर्ट से जानें

प्रेग्नेंसी में कुछ महिलाओं को स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। आगे जानते हैं कि क्या प्रेग्नेंसी में फेशियल करना सुरक्षित होता है?   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी में फेशियल कराना सुरक्षित होता है? एक्सपर्ट से जानें


प्रेग्नेंसी में महिलाओं की त्वचा पर हार्मोनल बदलाव की वजह से कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं। प्रेग्नेंसी महिलाओं के लिए एक सुखद अनुभव होता है। इस दौरान महिलाओं को मां बनने की खुशी होती है। लेकिन, इस समय उनको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। प्रेग्नेंसी में कई महिलाओं के मन में प्रश्न उठता है कि क्या वह प्रेग्नेंसी में फेशियल करवा सकती हैं? आज हम इस लेख में गाजियाबाद बर्कोविट स्किन केयर सेंटर की एक्सपर्ट मिनाक्षी सिंह से जानेंगे कि क्या महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी में फेशियल कराना सुरक्षित होता है। 

क्या प्रेग्नेंसी में फेशियल कराना सुरक्षित होता है? - Is it Safe To Get Facial During Pregnancy In Hindi 

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को केमिकल फ्री फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे महिलाओं की स्किन की समस्याएं आसानी से दूऱ होती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को यह समझना चाहिए कि हमारी स्किन फेशियल क्रीम में मौजूद केमिकल को अवशोषित कर सकती हैं। इसलिए एक्सपर्ट इस समय केमिकल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। साथ ही, एक्सपर्ट कहते हैं कि फेशियल की जगह पर महिलाएं घर पर नेचुरल फेश पैक का इस्तेमाल कर त्वचा की समस्या को दूर कर सकती हैं। लेकिन, यदि बेहद जरुरी हो तो महिलाएं फेशियल भी करवा सकती हैं। इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन इस दौरान महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। 

facial during pregnancy in hindi

प्रेग्नेंसी में फेशियल करवाते समय किन चीजों पर दें ध्यान - Precaution Tips To Get Facial During Pregnancy In Hindi 

  • प्रेग्नेंसी में फेशियल कराने से पहले ही यह सुनिश्चित कर लें कि पार्लर में किसी स्टाफ को प्रेग्नेंट महिला का फेशियल करने का अनुभव हो। 
  • फेशियल कराने से पहले प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी।
  • किसी साफ जगह वाले पार्लर या स्किन केयर सेंटर पर जाकर ही फेशियल कराना चाहिए। 
  • फेशियल में स्किन को ज्यादा तेजी से न रगड़े, इससे रैशेज का खतरा रहता है। 
  • अगर फेशियल आपकी द्वारा बताए तरीके से नहीं हो रहा है तो इसे तुरंत रोकें। 
  • फेशियल के स्किन लाइटनिंग प्रोडक्ट में केमिकल हो सकते हैं। ऐसे में आप इनका उपयोग न करें। 
  • साथ ही, महिलाओं को हेयर रिमूवल क्रीम के केमिकल्स से भी बच्चे को नुकसान का जोखिम हो सकता हैं। 

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में पाना चाहती हैं ग्लोइंग और हेल्‍दी स्किन, तो फॉलो करें ये 5 ब्‍यूट‍ी ट‍िप्‍स

प्रेग्नेंसी में फेशियल कराने के बाद महिलाओं को मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही, आप फेस पर किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट को चेक करें। इस दौरान चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों की समस्या को दूर करने के लिए आप डॉक्टर से मिल सकती हैं।

Read Next

Hair Loss in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में तेजी से झड़ रहे हैं बाल? कारण हो सकती हैं ये 5 खराब आदतें

Disclaimer