Can Eat Medicine While Fasting: भारतीय और कई अन्य परंपराओं में सदियों से लोगों द्वारा उपवास रखा जाता है। उपवास यानी व्रत को धार्मिक और शारीरिक रूप से फायदेमंद माना जाता है। इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और शरीर के अंग सही तरह से कार्य करते हैं। दरअसल, कुछ लोग उपवास में केवल भोजन नहीं खाते हैं, जबकि कुछ लोग व्रत में खाना और पानी दोनों नहीं लेते हैं। यह ब्रेन के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन, जो लोग पहले से ही बीमार होते हैं, उनके मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या व्रत में दवा खा सकते हैं। वैसे, तो इस प्रश्न को लेकर लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन, फिर भी हम डॉक्टर से जानते हैं कि क्या व्रत में दवा का सेवन किया जा सकता है। अपोलो अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. अनुपम सिंह से जानते हैं कि क्या व्रत के दौरान दवा का सेवन किया (Vrat me dawai le sakte hai kya) जा सकता है।
क्या व्रत में दवा खा सकते हैं? - Can Eat Medicine While Fasting In Hindi
व्रत के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते है, ऐसे में व्यक्ति के मन में अक्सर विचार आता है कि Vrat mein dawai kha sakte hain क्या?।आपको बता दें कि व्रत में व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म, हार्मोन और पोषक तत्व प्रभावित होते हैं। वैसे, तो इस विषय पर एक्सपर्ट्स और डॉक्टर की अलग-अलग राय हो सकती है। इसके बारे में आगे बताया गया है।
दवा अवशोषण पर प्रभाव
कुछ दवाओं को प्रभावी ढंग से अवशोषित करने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। उपवास इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकता है, जिससे दवा का असर व प्रभाव कम हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, कुछ एंटीबायोटिक्स या दर्द निवारक दवाओं को भोजन के बिना लेने पर वह कम प्रभावी हो सकती हैं। ऐसे में जिन लोगों को समझ नहीं आता है कि उपवास की दवा खा सकते हैं (Upwas me dawa kha sakte hai) तो उनको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
गैस्ट्रिक जलन कम होना
व्रत में दवा खा सकते हैं पर (Vrat me dawa kha sakte hain) दूसरी ओर एक तथ्य यह भी है कि व्रत में कुछ दवाओं का सेवन करने के बाद होने वाली गैस्ट्रिक जलन का जोखिम कम हो जाता है। जिन व्यक्तियों को पेट संवेदनशील होता है उनके लिए व्रत में दवा लेना फायदेमंद हो सकता है।
ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव
व्रत से अक्सर ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव होता है। डायबिटीज या अन्य मेटाबॉलिज्म संबंधी डिसऑर्डर वाले व्यक्तियों के लिए, हाइपोग्लाइसीमिया या हाइपरग्लाइसीमिया को रोकने के लिए दवाओं का सावधानीपूर्वक लेना महत्वपूर्ण होता है।
व्रत में दवा खाने से जुड़े कुछ उपयोगी टिप्स - Precautions For Eating Medicine While Fasting In Hindi
भारत में कभी सावन, नवरात्री तो कभी रोजा आदि व्रत चलते ही रहते हैं। ऐसे में कई बार महिलाओं के मन में प्रश्न उठता है कि क्या सावन के व्रत में दवाई खा सकते हैं (Sawan ke vrat me dawai kha sakte hai)। ऐसे में डॉक्टर बताते हैं कि व्रत के दौरान कुछ दवाओं से समस्याएं हो सकती है, ऐसे में आपको सावधानीपूर्वक इनका सेवन करना चाहिए।
डॉक्टर से सलाह अवश्य लें
व्रत के दौरान दवा खाने का निर्णय लेने से पहले, अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें। वे आपकी मेडिकल कंडीशन, दवा के प्रकार और आपके द्वारा पालन किए जाने वाले व्रत के नियम के आधार पर सही सलाह देगें।
समय पर लें दवा
यदि आपको भोजन के साथ दवा लेनी ही है, तो इसे उस निश्चित समय अवश्य लेने का प्रयास करें। व्रत में रात के समय खाना लेने के बाद आप दवा खा सकते हैं। दिन में यदि तीन टाइम दवा लेनी है तो कम से कम एक टाइम तो अवश्य ही दवा खाएं।
फलों का सेवन कर सकते हैं
व्रत में कुछ लोग फलों और उबले हुए आलू का सेवन करते हैं। यदि, आप भी इस तरह से व्रत रखते हैं, तो आलू या बिना नमक वाले चिप्स आदि को सेवन कर आप दवा का सेवन कर सकते हैं। लेकिन, इस दौरान ध्यान दें कि खट्टे फलों के साथ कुछ दवाओं का सेवन नहीं किया जाता है।
ब्लड शुगर की जांच करते रहे
यदि आपको डायबिटीज या अन्य समस्या के कारण ब्लड शुगर का स्तर प्रभावित है, तो ऐसे में आप व्रत के दौरान ब्लड शुगर के लेवल की कुछ घंटों के अंतराल में जांच करते रहें।
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
यदि आप पहले से ही किसी बीमारी के लिए दवा लेते हैं, तो ऐसे में आप व्रत के दौरान शरीर में होने वाले प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। दरअसल, डिहाइड्रेशन की वजह से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि व्रत में ट्राई करें ये 3 हेल्दी रेसिपीज, पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरे
Vrat Me Dawai Kha Sakte Hain: व्यक्ति के रोग की स्थिति के आधार पर डॉक्टर की सलाह के बाद ही लोगों को व्रत रखना चाहिए। व्रत में खाना खाए बिना कुछ दवाओं को लेने से आपको अन्य लक्षण जैसे कि चक्कर आना, सिर घुमना या उल्टी आदि महसूस हो सकते हैं। ऐसे में यह कह पाना कि व्रत के दौरान दवा खाना सही है या गलत बड़ा मुश्किल होगा। किसी भी तरह की बीमारी में डॉक्टर की सलाह के बिना व्रत आदि क्रियाओं में शामिल नहीं होना चाहिए। इससे आपके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं।