Mission Indradhanush: जच्‍चा-बच्‍चा को बीमारियों से बचाने के लिए देशभर में शुरू हो रहा है टीकाकरण अभियान

2 दिसंबर से, भारत सरकार मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की मिशन की शुरुआत। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Mission Indradhanush: जच्‍चा-बच्‍चा को बीमारियों से बचाने के लिए देशभर में शुरू हो रहा है टीकाकरण अभियान


देश का एक भी बच्‍चा और गर्भवती महिलाएं टीकाकरण अभियान से वंचित न रह जाएं, इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2 दिसंबर से मिशन इंद्रधनुष आईएमआई 2.0 शुरू करने जा रहे है। इसके तहत गांव-गांव अभियान चलाकर बच्‍चों और महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। 

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि, 2 तारीख से मिशन इन्द्रधनुष, आईएमआई 2.0 के लिए राज्यों की तैयारियों की समीक्षा की गई है। उन्होंने राज्य के प्रमुख सचिवों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक और राज्यों के टीकाकरण अधिकारियों के साथ बातचीत की। आज आयोजित वीडियो कांफ्रेंस की समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद थे। 

डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने आईएमआई 2.0 के भाग के रूप में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया, और पूर्ण टीकाकरण कवरेज लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राथमिकताओं से अवगत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, ग्राम स्वराज अभियान और विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान में भी टीकाकरण को बल दिया गया है। 

दरअसल, आईएमआई को 2017 में गुजरात के वडनगर से लॉन्च किया गया था। मंत्री ने कहा, आईएमआई 2.0 का लक्ष्य 27 राज्यों में 272 जिलों में पूर्ण टीकाकरण कवरेज के लक्ष्यों को प्राप्त करना है और उत्तर प्रदेश और बिहार में 652 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तर पर लागू किया जाएगा। डॉ हर्षवर्धन ने कहा, उद्देश्य 90 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा, गहन मिशन इंद्रधनुश 2.0 के शुभारंभ के साथ, भारत में 2030 तक पांच साल से कम उम्र के बच्चों में मौतों में और कमी लाने और सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने का अवसर है।

Read More Health News In Hindi

Read Next

1 से 4 कप कॉफी रोज पिएं, दिल भी रहेगा स्वस्थ और मेटाबॉलिक सिंड्रोम का खतरा भी होगा कम: रिसर्च

Disclaimer