सर्दियों में खो गई चेहरे की चमक? इन 5 फेसपैक से पाएं स्किन पर निखार

सर्दियों में स्किन पर निखार पाने के लिए आप कई तरह के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन फेसपैक के बारे में-

Kishori Mishra
Written by: Kishori MishraUpdated at: Jan 09, 2022 21:00 IST
सर्दियों में खो गई चेहरे की चमक? इन 5 फेसपैक से पाएं स्किन पर निखार

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। जिसकी वजह से कई लोगों अपने चेहरे की चमक खो देते हैं। खासतौर पर अगर आप सर्दियों में  स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपके चेहरे की चमक खत्म हो सकती है। साथ ही स्किन पर कई तरह की परेशानी जैसे- पिंपल्स, झुर्रियां, फाइन-लाइंस की परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए सर्दियों में भी अपने चेहरे का खास ध्यान रखें। आज हम इस लेख में आपको सर्दियों में चेहरे की खूबसूरी तो बरकरार रखने के लिए कुछ इंस्टेंट फेसपैक के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इस फेसपैक के बारे में-

1. खीरा फेसपैक

स्किन पर निखार बढ़ाने के लिए खीरा भी आपके लिए लाभकारी होता है। सर्दियों में खीरा फेसपैक को लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच खीरे का रस लें। अब इसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकती है। सप्ताह में दो बार इस फेसपैक को लगाने से आपको काफी लाभ मिलेगा। साथ ही स्किन की कई परेशानियां दूर होंगी।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में न करें ड्राई स्किन पर मेकअप करने की गलती, एक्सपर्ट से जानें इसके 5 नुकसान

2. बादाम फेसपैक

चेहरे पर निखार पाने के लिए आप बादाम और दूध का फेसपैक (Almond face pack) बना सकते हैं। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 7 से 8 बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद अगले दिन इस बादाम को दो चम्मच दूध के साथ पीस लें। तैयार पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लेँ। फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे की सफाई कर लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। सर्दियों में यह फेसपैक आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में असरदार है।

3. टमाटर का फेसपैक

सर्दियों में चेहरे पर इंस्टेंट निखार पाने के लिए टमाटर का फेसपैक भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक छोटे आकार के टमाटर को अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इसमें 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। 

4. गाजर फेसपैक

सर्दियों में मार्केट में आपको गाजर (Winter Skin Glow) बहुत ही आसानी से मिल सकता है। स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए आप इसका फेसपैक यूज कर सकते हैं। गाजर का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 चम्मच गाजर का जूस लें। इसमें आधा-आधा चम्मच शहद, हल्दी, दही और बेसन मिक्स कर दीजिए। सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर चमक वापस लौट सकती है। सप्ताह में तीन बार इस फेसपैक (carrot face pack for Skin) को लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

5. अंडे का फेसपैक

सर्दियों में स्किन पर निखार पाने के लिए आप अंडे का फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 सफेद अंडा लें। अब इस अंडे को एक कटोरी में फोड़ लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें - स्किन की इन 5 समस्याओं को दूर करती है कस्तूरी हल्दी (जंगली हल्दी), जानें इस्तेमाल करने का तरीका

सर्दियों में स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए आप इन फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको इन फेसपैक के इस्तेमाल से किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो इसे चेहरे से तुरंत हटा लें।  

Disclaimer