अनिद्रा के कारण दिल के दौरे का खतरा अधिक

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा कराये गये शोध के अनुसार अनिद्रा से ग्रस्‍त युवाओं के दिल के दौरे का खतरा अधिक होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अनिद्रा के कारण दिल के दौरे का खतरा अधिक


अनिद्रा की समस्‍या के कारण दिल के दौरे का खतरा भी बढ़ जाता है। युवाओं में इसका असर ज्‍यादा होता है और नींद न आने के कारण वे दिल की बीमारियों से भी ग्रस्‍त हो सकते हैं।

Insomnia may Increase Heart Stroke Riskअमेरिकन हार्ट ए‌सोसिएशन ने इसपर शोध किया है, शोध की मानें तो अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे युवाओं को स्ट्रोक व दिल के रोगों का खतरा सामान्य लोगों की अपेक्षा 8 गुना अधिक रहता है।



इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने यह भी माना है कि कम नींद लेने वाले युवाओं को बुजुर्गों की अपेक्षा दिल के रोगों का खतरा भी काफी अधिक होता है।

 

वर्तमान में अनियमित जीवनशैली और देर रात तक काम करने वाले युवाओं में अनिद्रा की समस्‍या बढ़ती जा रही है।


इस शोध के दौरान 18-35 साल की उम्र के 21,000 अनिद्रा के मरीजों और 64,000 सामान्य लोगों के बीच तुलनात्मक अध्ययन के बाद निष्‍कर्ष निकाला गया।



यह रिसर्च स्ट्रोक जर्नल में प्रकाशित हुआ है।



source - sciencedaily

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

सुबह की धूप से वजन रहे काबू में

Disclaimer