भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बाकी देशों के मुकाबले दिन प्रतिदिन तेज होती दिखाई दे रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। अब दुनिया में भारत की स्थिति दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बाकी देशों के मुकाबले दुनियाभर में अभी भी सबसे ज्यादा है। विशेषज्ञों की मानें तो जिस रफ्तार से भारत में मामले बढ़ रहे हैं, ऐसा लगता है भारत कुछ ही दिनों में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा! दरअसल, ये बात भी पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को ध्यान में रखकर कही जा रही है। गौरतलब है कि, पिछले 7 दिनों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अमेरिका पहले पायदान पर बना हुआ है, यहां कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख 89 हजार 488 है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 87 हजार 541 है। संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, यहां कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 42 लाख 4 हजार 613 है, जबकि 71 हजार 642 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कोरोना वायरस से हुई मौतों के मामलों में भारत अभी तीसरे स्थान पर है। कुल मौतों के मामलों में ब्राजील (1 लाख 26 हजार 203) दूसरे स्थान पर है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में 'अमृत' के समान है ये 4 औषधि, इम्यूनिटी बढ़ाकर कम करती है रोगों के होने की संभावना
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा
अगर हम पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो भारत में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 24 घंटों में 90 हजार 802 मामले दर्ज किए गए जबकि मरने वालों की संख्या 1 हजार से ज्यादा रही है। दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जहां 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या महज 878 थी। 24 घंटों में ब्राजील में संक्रमण के मामले दोनों देशों के मुकाबले कम थे। यहां 30 हजार से ज्यादा केस सामने आए जबकि मरने वालों की संख्या 682 थी। अगर पिछले 7 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमण और मौतों के मामले में भारत, अमेरिका और ब्राजील क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोनावायरस के मरीजों के लिए क्यों फायदेमंद है प्लाज्मा थेरेपी, जानिए कौन कर सकता है प्लाज्मा डोनेट
भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट ज्यादा
अच्छी खबर यह है अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट या डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। अमेरिका में कुल संक्रमितों में से 37 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि भारत में 33 लाख से ज्यादा पेशेंट कोरोना वायरस को हराकर अपने घर जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों के ठीक होने की दर 77.65% है।
Read More Health News In Hindi