डेंगू से मौत के मामले में भारत का नाम टॉप 20 देशों में हुआ शामिल, जानें क्या कहती है नई रिपोर्ट

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस साल यानि साल 2023 में डेंगू से होने वाले मौतों में आगे रहने वाले देशों में शामिल है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डेंगू से मौत के मामले में भारत का नाम टॉप 20 देशों में हुआ शामिल, जानें क्या कहती है नई रिपोर्ट

साल 2023 में भारत में डेंगू के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। इससे देश की आबादी का अच्छा-खासा हिस्सा प्रभावित हुआ है। दिल्ली, केरल और कोलकाता में भी डेंगू के मामले काफी बढ़े थे। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस साल यानि साल 2023 में डेंगू से होने वाले मौतों में आगे रहने वाले देशों में शामिल है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। 

क्या कहती है रिपोर्ट? 

रिपोर्ट की मानें तो पिछले 5 सालों में साल 2023 में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। रविवार को जारी हुई इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत डेंगू से मरने वाले देशों की सचि में शामिल हो गया है। भारत का नाम डेंगू से मरने वाले टॉप 20 देशों में शुमार हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी से नवंबर तक 20 देशों में डेंगू के 5 मिलियन मामले सामने आए थे। जो साल 2022 के मुकाबले 30 प्रतिशत तक ज्यादा थे। वहीं, साल 2019 से ये मामले 18 प्रतिशत तक ज्यादा थे। 

इसे भी पढ़ें - Perinatal Dengue: लुधियाना में बढ़ रहे पेरीनेटल डेंगू के मामले, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

इतने लोगों की हो चुकी है मौत 

रिपोर्ट की मानें तो इस साल डेंगू के चलते 1598 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से बच्चों की संख्या 160 थी। इसमें ज्यादातर 10 साल से छोटे बच्चे शामिल थे। साल 2022 में ये संख्या इस साल से 5 गुना तक कम थी। इस दौरान दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में डेंगू के अलग-अलग स्ट्रेन डेन 1, डेन 2 आदि जैसे स्ट्रेन भी देखने को मिले हैं। 

डेंगू से बचने के तरीके 

  • डेंगू से बचने के लिए आपको फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने चाहिए। 
  • इसके लिए घर को साफ रखें। ऐसे में गंदगी न जमा होने दें। 
  • डेंगू से बचने के लिए आप मॉस्किटो कॉयल भी जला सकते हैं। 
  • इसके लिए घर में पौधे लगाएं और मच्छरदानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
  • ऐसे में कूलर और टंकी में जमा पानी को साफ रखें। इससे मच्छर पनपने की आशंका बढ़ जाती है। 
  • डेंगू से बचने के लिए इसके लक्षणों को नजरअंदाज न करें। 

Read Next

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इस तरह रखती हैं खुद को फिट, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

Disclaimer