बढ़ती कमर से आपके लुक्स पर ही खराब असर नहीं पड़ता। बल्कि यह आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है। मोटापे को कई बीमारियों का जनक माना जाता है। अब वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है जिसमे कमर के आकार से डायबिअीज के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हाल में शोध के दौरान माना गया है कि जिन महिलाओं की कमर 35 इंच से अधिक चौड़ी होती है उन्हें डायबिटीज टाइप 2 होने की आशंका अधिक होती है। इस शोध में माना गया कि 35 इंच से अधिक की कमर की महिलाओं को टाइप-टू डायबिटीज होने का खतरा तीन गुना तक अधिक होता है।
ऐसा नहीं है कि पुरुष इस खतरे से अछूते हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड जर्नल में प्रकाशित शोध की मानें तो चौड़ी कमर का खतरा महिलाओं की तरह ही पुरुषों में अधिक होता है।
इस शोध में कहा गया है कि जिन पुरुषों की कमर की चौड़ाई 40 इंच से अधिक होती है उन्हें भी डायबिटीज टाइप 2 का खतरा सामान्य पुरुषों से ज्यादा होता है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि हर 10 में से 9 डायबिटीज का मरीज मोटापे का शिकार होता है। यानी मोटापा डायबिटीज की एक बड़ी वजह होता है। शोधकर्ताओं ने माना कि शरीर के मध्यम भाग में फैट्स जमा होने से मेटाबॉलिज्म सबसे ज्यादा प्रभावित होता है जिसकी वजह से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।