हेयर केयर रूटीन में स्कैल्प सीरम का इस्तेमाल करना क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे

स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखने के ल‍िए स्‍कैल्‍प सीरम का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। यह हेयर सीरम से अलग होता है। जानते हैं इसके फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर केयर रूटीन में स्कैल्प सीरम का इस्तेमाल करना क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे


Benefits of Scalp Serum: आपने हेयर सीरम के बारे में तो सुना होगा लेक‍िन क्‍या आपने कभी स्‍कैल्‍प सीरम के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो आपको बता दें क‍ि हेयर सीरम और स्‍कैल्‍प सीरम में फर्क है। हेयर सीरम बालों पर लगाया जाता है जबक‍ि स्‍कैल्‍प सीरम केवल स्‍कैल्‍प पर लगाया जाता है। कुछ लोगों को लगता है क‍ि ऑयली हेयर्स के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाला सीरम, ऑयली स्‍कैल्‍प पर भी इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। लेक‍िन ऐसा नहीं है। ऑयली स्‍कैल्‍प और ऑयली हेयर्स दो अलग समस्‍याएं हैं। इसल‍िए इसे ठीक करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया गया प्रोडक्‍ट भी एक नहीं हो सकता। हालांक‍ि कुछ ऐसे सीरम भी होते हैं जो स्‍कैल्‍प और बाल दोनों पर लगाए जा सकते हैं। जब हम स्‍कैल्‍प पर शैंपू अप्‍लाई करते हैं, तो स्‍कैल्‍प का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है ज‍िससे स्‍कैल्‍प डैमेज हो सकता है। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए स्‍कैल्‍प सीरम का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। स्‍कैल्‍प सीरम को टी ट्री ऑयल, एलोवेरा, ऑर्गन ऑयल, लैवेंडर ऑयल, रोजमेरी ऑयल और एप्‍पल साइडर व‍िनेगर आद‍ि से बनाया जाता है। आगे जानते हैं हेयर केयर रूटीन में स्‍कैल्‍प सीरम को शाम‍िल करने के फायदे।      

स्‍कैल्‍प सीरम के फायदे- Scalp Serum Benefits  

  • स्‍कैल्‍प सीरम की मदद से रूसी की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। 
  • स्‍कैल्‍प में खुजली महसूस हो रही है, तो भी आप स्‍कैल्‍प सीरम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • सीबम के अध‍िक उत्‍पादन को कंट्रोल करने के ल‍िए भी स्‍कैल्‍प सीरम फायदेमंद होता है। 
  • सीरम में बायोट‍िन, व‍िटाम‍िन्‍स जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। इसके इस्‍तेमाल से बालों को मजबूत बनाने में मदद म‍िलती है। 
  • स्‍कैल्‍प सीरम का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और ड्राई स्‍कैल्‍प की समस्‍या दूर होती है।
  • स्‍कैल्‍प का पीएच बैलेंस सही रखने के ल‍िए स्‍कैल्‍प सीरम का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।
  • हेयर रूट्स को र‍िपेयर करने के ल‍िए स्‍कैल्‍प सीरम का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है।  

स्कैल्प सीरम लगाने का तरीका- How to Apply Scalp Serum

scalp serum benefits

  • सीरम को अप्‍लाई करने से पहले स्‍कैल्‍प और बालों को साफ कर लें।
  • इसके बाद सीरम अप्‍लाई करें।
  • हल्‍के गीले बालों पर दोनों हाथों से सीरम अप्‍लाई करें।
  • सीरम की दो से तीन बूंदें ही काफी होती हैं। इससे ज्‍यादा मात्रा का इस्‍तेमाल न करें। 
  • कंघी से बालों का पार्ट‍िशन करें।
  • इसके बाद स्‍कैल्‍प पर सीरम अप्‍लाई करें। 
  • हल्‍के हाथों से माल‍िश करें।

इसे भी पढ़ें- गंजापन छुपाने की तकनीक है हेयरलाइन माइक्रोब्‍लैड‍िंग, जानें इसके फायदे और नुकसान

इन बातों का ख्‍याल रखें 

  • सीरम लगाने से पहले बालों पर क‍िसी तरह का प्रोडक्‍ट अप्‍लाई न करें। 
  • सीरम का इस्‍तेमाल नहाने के बाद करें। 
  • हल्‍के गीले बालों पर इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   
  • सीरम को सूखे बालों पर भी कर सकते हैं। 
  • इसे लगाने के तुरंत बाद बालों को धोना जरूरी नहीं है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गंजापन छुपाने की तकनीक है हेयरलाइन माइक्रोब्‍लैड‍िंग, जानें इसके फायदे और नुकसान

Disclaimer