किसी लड़की से बात करने पर जेलेस होती है आपकी गर्लफ्रेंड, तो आपके काम आयेंगी ये 5 टिप्‍स

जब आप रिलेशनशिप में होते हैं और इस दौरान आप किन्‍हीं और लड़कियों या फिर अपनी किसी लड़की दोस्‍त से बात करते हैं, तो आपकी गर्लफ्रेंड आपका उनसे बात करने पर चिड़ती है या फिर आपसे झगड़ा करती है। आइए हम आपको बताते हैं, कि अगर आपके किसी लड़की से बात करने पर अगर आपकी गर्लफ्रेंड चिड़ती है, तो उसे कैसे हैंडल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
किसी लड़की से बात करने पर जेलेस होती है आपकी गर्लफ्रेंड, तो आपके काम आयेंगी ये 5 टिप्‍स


जब आप रिलेशनशिप में होते हैं और इस दौरान आप किन्‍हीं और लड़कियों या फिर अपनी किसी लड़की दोस्‍त से बात करते हैं, तो आपकी गर्लफ्रेंड आपका उनसे बात करने पर चिड़ती है या फिर आपसे झगड़ा करती है। ऐसा होना लाजमी होता है। लेकिन अगर ये सब लंबे समय तक चलता रहे, तो रिश्‍तों में दरार भी आने में वक्‍त नहीं लगता। इसलिए जरूरी है कि आपको इस सिचुएशन को बखूबी हैंडल करना आना चाहिए। क्‍योंकि प्‍यार के रिश्‍तों की डोर बहुत कमजोर होती है, अगर मन में शक पैदा हो जाए, तो फिर इसकी वजह से जिंदगी भर आप दोनों को खुशियों को ग्रहण लग सकता है। आइए हम आपको बताते हैं, कि अगर आपके किसी लड़की से बात करने पर अगर आपकी गर्लफ्रेंड चिड़ती है, तो उसे कैसे हैंडल करें।  

गर्लफ्रेंड को अटेंशन दें

कई दफा आपकी गर्लफ्रेंड आप से अटेंशन चाहती है, लेकिन आपकी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं होता। जिसकी वजह से आपकी गर्लफ्रेंड को चिड़ने और शक करने का मौका मिलता है। इसलिए हमेश अपनी गर्लफ्रेंड को एक्‍सट्रा टाइम, एक्सट्रा अटेंशन दें। कई बार आप अपने काम और मूड के चलते ये नहीं सोचते की आपकी गर्लफ्रेंड क्‍या चाहती है और आप उन्‍हें इग्‍नोर कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनके मन में और भी ज्‍यादा शक पैदा होता है, तब जब कि आप किसी लड़की से हंसते-बोलते हैं, फिर चाहे, वह लड़की आपकी दोस्‍त ही क्‍यों न हो।  

इसे भी पढें: टूटे दिल को संभालने और सहारा देने में मदद करेंगी ये 4 टिप्‍स

रिश्ते में होती है थोड़ी तकरार

अगर कभी आपकी गर्लफ्रेंड आपके किसी लड़की से बात करने पर चिड़ जाए, तो आप हाइपर होकर उन्‍हें, उनकी गलती गिनवाने और झूठा शक करने के ताने सुनाने के बजाय, प्‍यार से समझाएं। एक रिश्‍ते में जहां प्‍यार होता है, वहां इनसिक्योरिटी भी होती है। इसलिए हो सकता है कुछ ऐसी ही सिचुएशन से आपका पार्टनर भी गुजर रहा हो। ऐसे में वह अपने रिश्ते के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं और जिसकी वजह से वह चिड़ रहे हों। इसलिए आप समझदारी मसले को सुलझाएं और हो सके, तो अपने रिश्‍ते के बारे में उन लड़कियों को बता दें, जिनसे बात करने पर आपकी गर्लफ्रेंड चिड़ती है।  

अपनी तरफ से ईमानदारी दिखाएं 

अगर आप चा‍हते हैं कि आपका रिश्‍ता आगे चले, तो आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदारी दिखाएं। ऐसी कोई गलती है, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरी आ जाए और आपकी छोटी सी गलती आप दोनों की जिंदगी बर्बाद कर दे। अगर आपने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने किसी और को देखा या उसके हुस्न की तारीफ कर दी, तो समझिए आपके बुरे दिन शुरू। इसलिए इस गलती को करने से बचे। 

इसे भी पढें: लड़कियों से बातचीत बढ़ाने और उन्हें इम्प्रेस करने में लड़को को मदद कर सकते हैं ये 5 टिप्स

कड़वी यादें भी डालती हैं रिश्ते पर असर 

कई बार ऐसा हो सकता है, कि आपकर या आपकी गर्लफ्रेंड का कोई पुराना रिश्ता काफी दर्दभरा या धोखे के साथ बीता हो, तो यह भी वजह हो सकती है कि आपकी गर्लफ्रेंड अपने रिश्‍ते को लेकर काफी पजेसिव हो और आपके किसी लड़की से बात करने पर चिड़ती हो। ऐसे में आप उन्‍हें समझाएं और कोशिश करें, उनके लिए अपनी बाकी लड़कियों से ज्‍यादा बात करना इग्‍नोर करें।

Read More Article On Relationship In Hindi  

Read Next

लड़कियों से बातचीत बढ़ाने और उन्हें इम्प्रेस करने में लड़को को मदद कर सकते हैं ये 5 टिप्स

Disclaimer