ढूंढ़ रहे हैं ऑनलाइन जीवनसाथी? तो प्रोफाइल बनाने से लेकर बातचीत शुरु करने तक इन बातों का रखें ध्‍यान

डिजिटल क्रांति के बाद ऑनलाइन डेटिंग और पार्टनर की तलाश बढ़ गई है। ऑनलाइन डेटिंग के दौरान किन बातों का रखें ख्याल, जानें इस लेख के माध्यम से।
  • SHARE
  • FOLLOW
ढूंढ़ रहे हैं ऑनलाइन जीवनसाथी? तो प्रोफाइल बनाने से लेकर बातचीत शुरु करने तक इन बातों का रखें ध्‍यान


ऑनलाइन जीवनसाथी चुनना अटपटा लगता है। लेकिन देश में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परिस्थिति को देखते हुए सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। बदलाव को देखते हुए डेटिंग एप्स ने भी कुछ नए फीचर्स को अपनाया है। वीडियो कॉलिंग इनमें से एक है। शुरुआत से ही अगर सतर्कता बरती जाए तो भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

आखिर प्रोफाइल बनाते समय किन बातों का रखें ख्याल? प्रोफाइल फोटो का चुनाव कैसे करें? बातचीत की शुरुआत कैसे करें? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे दिए जा रहे हैं। इनके जरिये आप सुरक्षित  तरीके से अपने जीवनसाथी का चयन कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

online-dating

अपनी प्रोफाइल को ऐसे बनाएं शानदार 

ऑनलाइन डेटिंग साइट पर प्रोफाइल बनाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सही सूझ-बूझ से आप आकर्षित बना सकते हैं।   

  • सबसे पहले ध्यान रखें कि आपकी प्रोफाइल पॉजीटिव और कैज़ुअल होनी चाहिए।
  • कोशिश करें कि इंट्रोडक्शन अच्छा और कैची हो। इसके साथ ही परिचय में अगर आप अपने व्यवसाय और आदतों के बारे में शेयर करेंगे तो सामने वाले पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।
  • अपने ड्रीम मैन में आप क्या खूबियां देखना चाहते हैं, ये जानकारी भी जरूर शेयर करें। बनावटी चीजों को लिखने से बचें।

सोच समझकर करें प्रोफाइल फोटो का चुनाव

  • ध्यान रखें कि आपकी फोटो से आपकी पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है इसलिए अच्छी और क्लियर फोटो अपलोड करना बेहद जरूरी है।
  • प्रोफाइल पिक्चर ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। हाल ही में खिचवाई फोटो को अपलोड करें।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण पार्टनर से नहीं हो रही मुलाकात या लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशन में हैं आप, तो कभी न करें ये 5 गलतियां

online-dating

वीडियो कॉलिंग पर ऐसे करें अपनी बातचीत की शुरूआत

ऑनलाइन डेटिंग के दौरान बातचीत शुरू करने में अकसर असमंजस होती है। खासकर वीडियो कॉलिंग के वक्त आपकी झिझक सामने वाले को साफ दिख सकती है। ऐसे में ज्यादा सोचने की बजाय नॉर्मल तरीके से ‘हैलो! हाऊ आर यू’ पूछ कर माहौल को लाइट कर सकते हैं।  

  • उसकी पसंद-नापसंद के बारे में पूछ कर बातचीत को आगे बढ़ाएं।
  • आप प्रोफाइल फोटो को लेकर भी कॉम्पिलीमेंट दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: झगड़े के बाद सॉरी नहीं मांग रहा पार्टनर तो कैसे करें उसे माफ? अपनाएं ये उपाय और सीखें माफ करने का तरीका

सिक्योरिटी को समय-समय पर चेक करते रहें

अकसर आपने प्रोफाइन हैक होने की खबरें सुनी होंगी। ऐसे में सिक्योरिटी के लिए सेटिंग और पासवर्ड दोनों समय-समय पर चेंज करते रहें।

गरिमा गर्ग

Read More Articles On Dating In Hindi

Read Next

कोरोना के कारण पार्टनर से नहीं हो रही मुलाकात या लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशन में हैं आप, तो कभी न करें ये 5 गलतियां

Disclaimer