कोरोना के कारण पार्टनर से नहीं हो रही मुलाकात या लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशन में हैं आप, तो कभी न करें ये 5 गलतियां

लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में हैं या बहुत दिनों से नहीं हुई पार्टनर से मुलाकात, तो इन 5 बातों का ध्यान रखें वर्ना ज्यादा दिन नहीं टिकेगा आपका रिश्ता।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना के कारण पार्टनर से नहीं हो रही मुलाकात या लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशन में हैं आप, तो कभी न करें ये 5 गलतियां

कोरोना काल में प्रेमी जोड़ों को बहुत परेशानी हो रही है। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं, पब्लिक प्लेसेज भी बंद हैं, ऐसे में घर से बाहर न निकल पाने के कारण लोगों की अपने पार्टनर से मुलाकात नहीं हो पा रही है। वहीं लॉकडाउन के दौरान लोग बहुत ज्यादा खाली थे और अकेलेपन का शिकार थे, इसलिए पिछले कुछ महीनों में सोशल प्लेटफॉर्म्स, चैटिंग और गेम्स के जरिए बहुत सारे नए रिलेशनशिप भी बने हैं, जिनमें से ज्यादातर लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप हैं। जब आपकी आपके पार्टनर से मुलाकात न हो या फिर आप लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में हों, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि ऐसे समय में अगर आपके रिलेशनशिप में कोई इश्यू आता है, तो आपके लिए पार्टनर को मनाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अगर आप भी लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में हैं, तो ये 5 गलतियां न करें।

long distance relationship

बात करें लेकिन हर समय नहीं

आप बहुत ज्यादा खाली हैं और आपके पास ज्यादा काम नहीं है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर से हर समय बात करते रहें। लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में खासकर इस वैश्विक महामारी के समय में अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते रहना बहुत अच्छा है, ताकि आपको अकेलेपन से होने वाली परेशानियां न हों, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सारा-सारा दिन या सारी रात बात करना अच्छा आइडिया नहीं है। खासकर नए रिलेशनशिप में ऐसा करने से जल्द ही रिश्ता टूट जाने की संभावना होती है क्योंकि हर व्यक्ति को उसका पर्नसल स्पेस जरूर चहिए, इसलिए बात करें, लेकिन हर समय नहीं।

इसे भी पढ़ें: नए रिलेशनशिप में इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान, तो जल्द ही मजबूत होगा आपका रिश्ता और बढ़ेगा भरोसा

ट्रस्ट ईशूज न क्रिएट होने दें

लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप की सबसे बड़ी खराबी ये होती है कि इसमें ट्रस्ट ईशूज यानी धोखाधड़ी की आशंका बहुत ज्यादा होती है। पार्टनर्स भी भले एक-दूसरे से कहें न, लेकिन ज्यादातर लोग एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों पर शक करते हैं और अधूरी जानकारियों से गलत निष्कर्ष निकालकर झगड़ा करते हैं। इस तरह की बातें अपने रिलेशनशिप में न आने दें। अगर आप अपने पार्टनर से बात भी कर रहे हैं, उनसे हर छोटी-छोटी बात के लिए सैकड़ों सवाल न पूछने लगें, ये आदत किसी को भी नहीं अच्छी लगती है। खासकर जब आपके सवाल नकारात्मक हों।

एक-दूसरे से सीमित उम्मीद रखें

जिन लोगों का रिलेशनशिप इस लॉकडाउन में शुरू हुआ है और उनकी अभी एक भी मुलाकात नहीं हुई है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे रिश्ते से बहुत ज्यादा उम्मीद न रखें। लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप मन को प्रसन्न जरूर कर सकते हैं, मगर इस तरह के बहुत कम रिश्ते ही रियल लाइफ में ज्यादा दिनों तक चल पाते हैं। इसलिए अपने आपको इमोशनली स्ट्ऱॉन्ग रखें और पार्टनर से बहुत ज्यादा उम्मीदें न रखें।

long distance relationship tips

गलत तरीके से बात न करें

महामारी के समय में हर कोई परेशान है और तनाव में है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करेंगे, उन्हें गलत बात बोलेंगे, तो आपका रिलेशनशिप ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा। ध्यान रखें कि लॉन्ग डिस्टैंस में सबसे बड़ी सुविधा फोन ऑफ करने, ब्लॉक करने या इग्नोर करने की होती है। इसलिए पार्टनर से गलत तरीके से बात न करें। कोशिश करें कि आप दोनों जब भी बात करें, आपकी बातें प्यार भरी और संतुलित हों। उनमें गुस्सा, शक और झिड़क जैसी भावनाएं न हों।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको भी लगता है बहुत अकेले हैं आप? जानें 5 कारण जिसकी वजह से आपको नजरअंदाज (इग्नोर) करते हैं लोग

छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनाएं

लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में एक सबसे बड़ी परेशानी ये आती है कि पार्टनर एक-दूसरे के बारे में इतना सोचते हैं कि कई बार छोटी-छोटी बात को बड़ा बना डालते हैं, जिसका परिणाम बाद में झगड़ा या ब्रेकअप होता है। जैसे- पार्टनर का फोन देर तक बंद है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं, सिर्फ यह नहीं कि वो आपसे बात नहीं करना चाहता। या फिर पार्टनर का फोन देरतक बिजी है, तो संभव है कि वो अपने किसी दोस्त से बात कर रही हो, न कि किसी नए पार्टनर से। इस तरह की छोटी-छोटी बातों को बड़ा नहीं बनाएंगे और इनके कारण फ्रस्टेट नहीं होंगे, तो रिश्ता आगे चल सकता है।

इसी तरह बहुत सारी बातें हैं, जिनका ध्यान दूर रहकर होने वाले रिलेशनशिप में रखना जरूरी है। कुल मिलाकर बात यह है कि आपको अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और उनके पर्सनल स्पेस, पर्सनल लाइफ में बेवजह दखल नहीं देनी चाहिए, तभी लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप टिक सकता है।

Read More Articles on Dating tips in Hindi

Read Next

How To Rebuild Trust: कपल्‍स के बीच एक बार टूटे भरोसे या विश्‍वास को कैसे बनाएं दोबारा मजबूत

Disclaimer