Male Contraceptive: पुरुषों के लिए आ गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, ICMR ने दी मंजूरी

ICMR ने पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन को मंजूरी दे दी है। इस इंजेक्शन को लगाने से 13 साल तक प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Male Contraceptive: पुरुषों के लिए आ गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, ICMR ने दी मंजूरी


Male Contraceptive Injection: अगर कोई कपल अभी माता-पिता बनने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन महिला कंसीव कर लेती हैं। तो ऐसे में अनचाही प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए अक्सर महिलाओं को गर्भनिरोधक पिल्स टेबलेट लेनी पड़ती है। या फिर प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए प्रोटेक्शन आदि का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक इंजेक्शन को मंजूरी मिल गई है। इस इंजेक्शन की मदद से  प्रेग्नेंसी की संभावना को 99 फीसदी तक कम किया जा सकता है। आपको बता दें कि इंडियन कॉउंसिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने पुरुषों के लिए इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन को मंजूरी दी है। आईसीएमआई रिपोर्ट की मानें तो इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सफलता दर काफी प्रभावी है। 

ICMR ने रिसर्च के बाद दी गर्भनिरोधक इंजेक्शन को मंजूरी

ICMR इस संबंध में पिछले 7 सालों से रिसर्च कर रहा था। अब इंजेक्शन को मंजूरी मिल गई है और इसे काफी प्रभावी बताया गया है। आपको बता दें कि ICMR के शोधकर्ताओं ने 303 शादीशुदा और स्वस्थ पुरुषों पर इस अध्ययन को किया। उन्होंने इन पुरुषों को इंजेक्शन लगाया और फिर इसका नतीजा देखा। इस इंजेक्शन का नाम Risug यानी रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म है। इस इंजेक्शन को लेने से अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद मिल सकती है।

contraceptive injection

13 सालों तक प्रभावी होगा इंजेक्शन

ICMR की रिपोर्ट की मानें तो गर्भरोधक इंजेक्शन 13 सालों तक प्रभावी हो सकता है। एक बार इस इंजेक्शन को लगाने से 13 साल तक प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है। इस इंजेक्शन को 99 प्रतिशत सफल बताया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कौन सा गर्भनिरोधक उपाय है बेस्ट? पहले जानें फिर चुनें सही तरीका

क्या गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाने का कोई नुकसान भी है?

इस इंजेक्शन की खास बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस इंजेक्शन को लगाने से स्पर्म अंडे को फर्टिलाइज नहीं कर पाते हैं। इससे प्रेग्नेंसी की संभावना काफी कम हो जाती है। अगर आप भी प्रेग्नेंसी को रोकना चाहते हैं, तो गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवा सकते हैं। लेकिन इस इंजेक्शन को लेने से पहले आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए।   

Read Next

मेनोपॉज वर्कलाइफ को कैसे प्रभावित करता है? जानें इसे मैनेज करने के टिप्स

Disclaimer