89 साल की इस पंचायत अध्यक्ष की एनर्जी और फिटनेस देख IAS ऑफिसर हुईं हैरान, जानें क्या है इनकी फिटनेस का राज

वीरम्मल अम्मा सबसे उम्रदराज पंचायत अध्यक्ष है, जिनकी उम्र इनके काम के आड़े नहीं आती है। इस उम्र में भी वे चुस्ती-फुर्ती से अपना काम करती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
89 साल की इस पंचायत अध्यक्ष की एनर्जी और फिटनेस देख IAS ऑफिसर हुईं हैरान, जानें क्या है इनकी फिटनेस का राज


सोशल मीडिया पर 89 साल की तमिलनाडु की महिला की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने एक ट्वीट किया है, जिसमें 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला वीरम्मल अम्मा (Veerammal Amma) की फिटनेस का राज शेयर किया है। वीरम्मल अम्मा सबसे उम्रदराज पंचायत अध्यक्ष है, जिनकी उम्र इनके काम के आड़े नहीं आती है। इस उम्र में भी वे चुस्ती-फुर्ती से अपना काम करती हैं। 

अम्मा की फिटनेस का राज 

आईएस ऑफिसर सुप्रिया से हुई बातचीत में उन्होंने अम्मा का फिटनेस राज और डाइट प्लान के बारे में जाना। अम्मा ने बताया कि वे हमेशा घर का बना खाना ही खाती हैं साथ ही बाजरे को अपनी नियमित डाइट में जरूर शामिल करती हैं। उनका खाना बेहद साधारण और पूरी तरह से घर का बना रहता है, जिससे उन्हें लंबे समय तक काम करने की एनर्जी मिलती है। यही नहीं फिट रहने के लिए वे दिनभर खेती के कामों में भी लगी रहती हैं। इससे उन्हें शारीरिक फिटनेस बनी रहती है। 

— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) August 30, 2023

लोगों के लिए बनीं प्रेरणा का स्त्रोत 

मदुरई में रहने वाली अम्मा के इस जज्बे को देख हर कोई उनका फैन हो गया है। वे युवाओं के लिए किसी प्रेरणा के स्त्रोत से कम नहीं हैं। पंचायत अध्यक्ष में रहते हुए वे क्षेत्र का विकास करने के लिए अधिकारियों का साथ देती रहती हैं। क्षेत्र में लोग प्यार से इन्हें 'अरिट्टापट्टी पाती' कहकर बुलाते हैं। इसके अलावा भी वे लोगों की मदद करती रहती हैं। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से लोग अम्मा के लिए सोशल मीडिया पर कमेंट्स आने के साथ ही उनके चाहने वालों का ताता लगा हुआ है। उनकी यात्रा में आए उतार-चढ़ाव के साथ ही उनके जज्बे को देखते हुए लोग उनसे काफी प्रेरित हो रहे हैं।

Read Next

IVF कराने वाली महिलाओं को ज्यादा रहता है स्ट्रोक का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Disclaimer