ऑयली स्किन वाले लगाएं दही और कॉफी से बना ये स्क्रब, खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

ऑयली स्किन वालों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है। इससे बचने के लिए दही और कॉफी से बना फेस मास्क यूज कर सकते हैं।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Mar 17, 2023 13:18 IST
ऑयली स्किन वाले लगाएं दही और कॉफी से बना ये स्क्रब, खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

How To Use Yogurt And Coffee Scrub For Oily Skin In Hindi: ऑयली स्किन की महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है, जैसे चेहरे पर दाने होना, की-मुंहासे होना या दाग-धब्बे। असल में स्किन ऑयली तब होती है, जब स्किन से काफी ज्यादा मात्रा में सीबम बनने लगता है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर महिलाएं तरह-तरह के स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि स्किन को नुकसान होने लगता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए आप घर में ही फेस स्क्रब बना सकते हैं। फेस स्क्रब बनाने के लिए दही और कॉफी का यूज किया जा सकता है। जानिए, इसे बनाने और लगाने का तरीका। स्किन भी बनेगी निखरी-निखरी।

face scrub for oily skin

स्क्रब बनाने का तरीका

ऑयली स्किन के लिए दही और कॉफी से स्क्रब बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको चाहिए दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर। आप अपनी पसंद से किसी भी कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा एक बड़ा चम्मच दही लें। एक बर्तन में दोनों सामग्री डालें। अब इन दोनों सामग्रियों को फेंटें। इस तरह फेंट लें कि सामग्र में कहीं गांठें न रह जाएं। जब आपके सामने एक गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए, तो समझ लीजिए कि अब इस मिश्रण का उपयोग किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद होते हैं ये ऑयल, कई परेशानियां करते हैं दूर

लगाने का तरीका

कॉफी और दही से बना यह स्क्रब, सामान्य स्क्रबर की तरह ही यूज किया जाता है। इसे लगाने के लिए आप ब्रश का यूज कर सकते हैं या फिर अपनी उंगली में लगाकार पूरे चेहरे पर मिश्रण को फैला सकते हैं। चेहरे पर लगाने के बाद 10 से 12 मिनट तक मिश्रण को अच्छी तरह रगड़ें। लेकिन, ध्यान रखें कि सर्कुलर मोशन में और आराम से रगड़ना है। स्क्रबिंग के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा साफ होने के बाद चेहरे को तौलिए की मदद से न पोंछे। इसके बाजय इसे अपने आप सूखने दें। आप चाहें, तो हल्के हाथों से चेहरे को थपथपा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Oily Skin: कुछ लोगों की स्किन क्यों ऑयली होती है? जानें ऑयली त्वचा की परेशानियों और देखभाल से जुड़ी सभी बातें

स्क्रब का फायदा

दही और कॉफी बना यह सक्रब स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी है। ये दोनों ही सामग्री त्वचा पर अद्भुत प्रभाव डालती है। यह स्क्रबर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इसलिए किसी एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। एक्सफोलिएंट एक ऐसी सामग्री होती है, जो स्किन से डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करती है। यही कारण है कि दही और कॉफी से बने इस स्क्रबर की मदद से स्किन के डेड सेल्स रिमूव होते हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आती है। मिश्रण में इस्तेमाल की जाने वाली, वसा और प्रोटीन से भरपूर होती है। दही के इस्तेमाल की वजह से स्किन सॉफ्ट और कोमल बनती है। साथ ही स्किन बैक्टीरिया मुक्त भी बन जाती है।

image credit : freepik

Disclaimer