
How to Use Tea Tree Oil For Hair Growth: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और कई बार गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। कई बार बाल झड़ने के साथ बालों का पतला होना और बालों का न बढ़ना भी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई लोग बालों को बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में बालों को तेजी से बढ़ाने और उन्हें लंबे समय के लिए हेल्दी रखने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जो टी ट्री के पत्तों से निकाला जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल और एटीफंगल गुण बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर करते हैं और बालों को लंबे समय तक हेल्दी रखते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का रक्त संचार बढ़ता है। जिससे बाल तेजी से बढ़ाने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल का कैसे इस्तेमाल करें।
टी ट्री ऑयल और कैरियर ऑयल
टी ट्री ऑयल और कैरियर ऑयल की मदद से बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच कैरियर ऑयल और 8 से 10 ड्रॉप टी ट्री के लेकर कटोरी में मिक्स करें। अब इस तेल को गैस पर हल्का सा गर्म करें। गुनगुने तेल से अब बालों की हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद गर्म पानी में भिगी तौलिया को 15 मिनट के लिए बालों पर बांध लें। उसके बाद बालों को शैंपू और कंडिशनर करें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ में इजाफा होगा और बाल झड़ने की समस्या भी दूर होगी।
टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल
टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल की मदद से भी बालों को झड़ने से रोका जा सकता है और बालों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। ऑलिव ऑयल बालों को हाइड्रेट करने के साथ बालों का सॉफ्ट और सिल्की भी बनाता है। इनका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच ऑलिव ऑयल और 5 बूंदे टी ट्री ऑयल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस तेल से बालों में 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
टी ट्री ऑयल और कैस्टर ऑयल
टी ट्री ऑयल और कैस्टर ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बालों को झड़ने से रोकता है और इसमें मौजूद ओमेगा9 फैटी एसिड्स बालों को पोषण देने के साथ तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच कैस्टर ऑयल के साथ 5 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिला कर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों में लगाकर थोड़ी देर बाद शैंपू करें। ऐसा करने से डैंड्रफ दूर होने के साथ बाल भी बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन की देखभाल कैसे करनी चाहिए? जानें खास स्किन केयर टिप्स
टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल
टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल की मदद से भी बालों को भी तेजी से बढ़ाया जा सकता है। नारियल तेल बालों को मजबूत बनाने के साथ ग्रोथ में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नारियल के तेल में 5 बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस को बालों में लगा लें। 1 घंटे बाद बालों को वॉश करें। ऐसा करने से बाल तेजी से बढ़ेंगे और बाल लंबे समय तक काले भी रहेंगे।
टी ट्री ऑयल और बादाम का तेल
टी ट्री ऑयल और बादाम के तेल की मदद से भी बालों को बढ़ाया जा सकता है। बादाम का तेल बालों को पोषण देता और ग्रोथ में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बादाम के तेल में 5 बूंद टी ट्री ऑयल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों में लगाकर 1 घंटे तक रखें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से बाल तेजी से बढ़ेंगे।
बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल इन तरीकों से किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर बालों में कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट की परामर्श के बाद ही इनका इस्तेमाल करें।
All Image Credit- Freepik