बालों पर इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब की पंखुड़ियां, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद आवश्यक गुण बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। आइये जानें बाल बढ़ाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां कैसे इस्तेमाल करें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब की पंखुड़ियां, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

How To Use Rose Petals For Hair Growth: दादी-नानी के घरेलू नुस्खो से लेकर सौंदर्य विशेषज्ञ तक, हर कोई गुलाब को खूबसूरती का खजाना मानता है। इसका इस्तेमाल त्वचा में निखार लाने और चेहरे पर ठंडक बनाए रखने में मदद कर सकता है। वहीं इसका इस्तेमाल सनबर्न, घाव भरने और आंखों में दर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा रहा है। गुलाब को कई तरीको से इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब से तैयार किये गए जल को टोनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है, तो वहीं गुलाब के पाउडर से फेस मास्क भी मनाया जाता है। त्वचा की तरह बालों के लिए भी गुलाब फायदेमंद माना जाता है। अगर बालों पर गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाए, तो यह बालों की हेल्दी ग्रोथ में मदद कर सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं बालों में इसका सही तरह से इस्तेमाल करना। आइए इस लेख में जानें बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कैसे करें?

rose for hair

बालों के लिए  गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे- Benefits of Rose Petals For Hair Growth

गुलाब की पंखुड़ियां स्कैल्प को नमी देने में मदद कर सकती हैं। इसमें एंटी-इन्फ्लामेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो खुजली, जलन और सूजन कम करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही इसमें एस्ट्रिन्जेंट नामक कंपाउंड भी पाया जाता है, जो स्कैल्प में एक्स्ट्रा ऑयल के प्रोडक्शन को रोकने मीट मदद करता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं। 

इसे भी पढ़े- सूखे गुलाब के फूलों से बनाएं ये 4 फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

बालों में गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कैसे करें- How To Use Rose Petals For Hair Growth

हेयर मसाज के लिए- Rose Petals For Hair massage 

बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए गुलाब को हेयर मसाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 5 से 6 गुलाब की पंखुड़ियों को एक गिलास पानी के साथ उबालें। इसे मीडियम फ्लेम पर 10 मिनट तक उबालें और ठण्डा होने दें। शैंपू से पहले 10 मिनट इस गुलाब जल से स्कैल्प की मसाज करें और 20 मिनट बाद सिर धो लें। 

हेयर मास्क की तरह- Rose Petals For Hair Mask

गुलाब की पंखुड़ियों को हेयर मास्क की तरह बालों पर भी लगाया जा सकता है। इसे तैयार करने के लिए 4 से 5 गुलाब की पंखुड़ियां पीसकर बाउल में डालें। अब इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल या दही मिलाएं। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लंबाई तक अच्छे से लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें। 

हेयर ऑयल में मिलाएं- Rose Petals For Hair Oil

बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए ऑयल मसाज फायदेमंद मानी जाती है। वहीं अगर हेयर ऑयल में गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर इस्तेमाल की जाए, तो यह ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए अपने हेयर ऑयल को मात्रा अनुसार बाउल में डालें और इसमें गुलाब की पंखुड़ियां पीसकर डालें। इस पेस्ट से स्कैल्प में मसाज करें और 2 घण्टे बाद सिर धो लें। 

इसे भी पढ़े- गुलाबी निखार पाने के लिए चेहर पर लगाएं गुलाब के फूल, ऐसे करें इस्तेमाल

हेयर स्प्रे की तरह- Rose Petals For Hair Spray

गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को 2 गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो फ्लेम बंद कर दें। अब इसे कंटेनर में भरकर रख दें। शैंपू करने के बाद हल्के गीले बालों में इसे स्प्रे करें। इससे स्कैल्प में नमी बनी रहेगी जिससे बालों का झड़ना कम होगा। 

अगर आप इसका इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। वहीं अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें। 

 

Read Next

आईब्रो की देखभाल के लिए अपनाएं Bharti Taneja के बताए ये 5 टिप्स, बढ़ेगी खूबसूरती

Disclaimer