मलाई से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, इस तरह करें इस्तेमाल

Malai To Remove Dark Circles In Hindi: क्या आप भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल से परेशान हैं? तो इस तरह मलाई लगाने से आपकी समस्या दूर होगी।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Apr 28, 2023 12:26 IST
मलाई से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, इस तरह करें इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Malai To Remove Dark Circles In Hindi: आंखों के नीचे काले घेरे आपकी सुंदरता को प्रभावित करते हैं। ये देखने में काफी भद्दे लगते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे प्रयोग करते हैं। डार्क सर्कल को कम करने के लिए आपको इसके मूल कारणों को समझने की जरूरत है। आमतौर पर डार्क सर्कल शरीर में पानी और नींद की कमी से होती है। अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं और रात में ठीक से नहीं सोते हैं, तो यह आंखों के नीचे काले घेरों का कारण बनता है। इसके अलावा शरीर में पोषण और खून की कमी से भी डार्क सर्कल हो सकते हैं। इसलिए आपको सबसे पहले अपने खानपान और नींद की गुणवत्ता को अच्छा बनाने पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, अगर आप आंखों के नीचे नियमित मलाई लगाएं, तो इससे भी आपको जल्द डार्क सर्कल को कम करने में मदद मिलेगी। इस लेख में हम आपको काले घेरे कम करने के लिए मलाई का प्रयोग करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Malai To Remove Dark Circles In Hindi

डार्क सर्कल के लिए मलाई का प्रयोग कैसे करें- How To Use Malai For Dark Circles In Hindi

आंखों का तनाव कम करने और त्वचा में हाईड्रेशन को बढ़ावा देने के लिए आप मलाई से नैचुरल अंडर-आई मास्क बना सकते हैं। यह आंखों को ठंडक प्रदान करेगा, त्वचा की रंगत में सुधार करेगा और डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाएगा। इस आई मास्क को बनाना भी बहुत आसान है।

सामग्री: 

  • मलाई
  • खीरा
  • चाय पत्ती
  • आलू

मलाई अंडर-आई मास्क बनाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी और आधा चम्मच चाय पत्ती डालकर उबालें। इसे ठंडा कर लें और बर्तन में निकाल कर रख लें। अब एक आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। एक ब्लेंडर में 5-6 खीरा के टुकड़े, कद्दू किया हुआ आलू, 5-6 चम्मच मलाई डालें और चाय पत्ती का पानी डालें। इसे तब तक ब्लेंड करें, जब तक कि एक स्मूथ पेस्ट न बन जाए। डार्क सर्कल हटाने के लिए आपका नैचुरल अंडर-आई मास्क तैयार है।

डार्क सर्कल हटाने के लिए इस मास्क का प्रयोग कैसे करें

रात में सोने से पहले चेहरा धोएं। जब चेहरा सूख जाए, तो उंगलियों की मदद से इस आई मास्क को अप्लाई करें। 1-2 मिनट हल्की मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें। आप दिन के समय भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। दिन में आप आंखों के नीचे इस मास्क को 30 मिनट लगाकर धो सकते हैं।

इसे भी पढें: दाग-धब्बे हटाने के लिए चेहरे पर इस तरह लगाएं मलाई, त्वचा में आएगा नैचुरल ग्लो

मलाई से बना यह आई मास्क कैसे लाभकारी है

यह मास्क आंखों को ठंडक पहुंचाएगा और पफीनेस को भी कम करेगा। मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वची की रंगत को साफ करता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। साथ ही इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। यह आंखों के नीचे ड्राईनेस को दूर करती है। आलू भी त्वचा की रंगत में सुधार करता है। यह एक नैचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है।खीरा आंखों को ठंडक पहुंचाता है। यह आंखों के नीचे कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और वहीं रक्त जमा होने से रोकता है। यह नसों को भी डैमेज होने से बचाता है। चाय में मौजूद कैफीन त्वचा में तरल को जमा होने से रोकता है।

All Image Source: Freepik

Disclaimer