गंजेपन से बचा सकता है हरसिंगार, जानें बालों के लिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Harsingar for baldness in Hindi: हरसिंगार के पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देने का काम करते हैं, जिससे गंजापन खत्म करने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गंजेपन से बचा सकता है हरसिंगार, जानें बालों के लिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका

How to Use Harsingar for Baldness: आजकल लाइफस्टाइल, खानपान और तनाव ज्यादा लेने की वजह से लोगों को बाल झड़ने की समस्या हो रही है। अगर बाल थोड़े बहुत गिरे, तो ये आम बात होती है, पर एक साथ गुच्छों में बाल गिरने लगे और एक दिन अचानक स्कैल्प दिखने लग जाए, तो इसे गंजापन कहा जाता है। गंजापन आपके लुक को तो खराब करता ही है। साथ ही दोस्तों और परिवारवालों के बीच शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है। गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन ये नुस्खे हर किसी पर असरदार साबित नहीं होते हैं। अगर आप भी गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको एक देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं।

ये नुस्खा है हससिंगार। जी हां, हरसिंगार का इस्तेमाल करके न सिर्फ गंजेपन से छुटकारा पाया जा सकता है, बल्कि ये झड़ते बालों को भी रोकने में मदद करता है। आइए जानते हैं बालों के लिए हरसिंगार का इस्तेमाल कैसे करें।

हरसिंगार के पोषक तत्व - Nutrients Value of Harsingar

हरसिंगार का इस्तेमाल बालों में करने से पहले इसके पोषक तत्वों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। हरसिंगार में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी और ई के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व बालों के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक माने जाते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Hot Stone Massage Therapy: शरीर के दर्द से राहत दिलाती है हॉट स्टोन मसाज थेरेपी, जानें अन्य फायदे

how to use harsingar for baldness in Hindi

बालों में कैसे करें हरसिंगार का इस्तेमाल? - How to use Harsingar For Hair?

गंजेपन और बालों की अन्य समस्याओं से राहत पाने के लिए हरसिंगार का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

हरसिंगार के बीजों से धोएं बाल - Clean Hair With Harsingar Seeds 

  • बालों के झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या से राहत पाने के लिए हरसिंगार के बीजों के पानी से सिर को धोया जा सकता है।
  • इसके लिए एक बड़े बाउल में हरसिंगार के बीज निकाल लें।
  • अब इन बीजों को इतने पानी में भिगोएं, जितने से आपको बाल धोने हों।
  • रातभर पानी के साथ बीजों को भीगने के लिए छोड़ दें।
  • सुबह उठकर हरसिंगार के बीजों के पानी से बालों को धोएं। 

 

इसे भी पढ़ेंः बालों को स्टीम करने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे, जानें इसे घर पर करने का तरीका

हरसिंगार के पेस्ट का कर सकते हैं इस्तेमाल - Harsingar Paste for Hairs

  • बालों की समस्या से राहत पाने के लिए हरसिंगार के पेस्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
  • इसके लिए एक कटोरी में 2 से 4 हरसिंगार के बीज लें।
  • इन बीजों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।
  • जब हरसिंगार के बीज पीस जाएं, तो इसमें थोड़ा करी पत्ता और मेथी दाना मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो उसमें नारियल का तेल मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर स्प्लिट एंड तक लगाएं।
  • 15 मिनट तक पेस्ट को बालों पर लगा रहने दें।
  • बाद में, नॉर्मल पानी से बालों को अच्छे से धो लें।

इसके अलावा, हरसिंगार के बीजों का इस्तेमाल काढ़ा बनाकर, शैंपू करने से पहले, कंडीशनर के तौर पर भी बालों में किया जा सकता है। ध्यान रहे कि गंजेपन की समस्या से बचने के लिए, आपको कम से कम 15 दिनों तक रोजाना हरसिंगार के बीजों का पेस्ट बालों में लगाना है। अगर आप बीच में एक या दो दिन भी इसका इस्तेमाल करना छोड़ देंगे, तो आपको फायदा नहीं मिलेगा।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

गर्मी में सिर को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके

Disclaimer