
Hair Steaming Benefits : लंबे, खूबसूरत और घने बालों की चाहत हर लड़की की होती है। हालांकि आजकल की लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण की वजह से बाल टूटने, झड़ने और गिरने की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है। ऐसे में बालों का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। जिस तरह से त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए स्क्रब, मसाज और क्लीनअप की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही बालों को हेल्दी बनाने के लिए स्टीम देने की जरूरत होती है। कई बार लड़कियां बालों को स्टीम देने के लिए पार्लर जाती हैं और हजारों रुपये खर्च करती हैं। ज्यादा पैसे खर्च होने की वजह से भी लोग स्टीम करवाने से बचते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर बालों को स्टीम करने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में।
बालों को स्टीम करने के फायदे
1. बालों को स्टीम करने से स्कैल्प को डीप क्लीन करने में मदद मिलती है। दरअसल, स्टीम लेने से स्कैल्प के पोर्स खुल जाते हैं और स्किन की पूरी गंदगी बाहर निकल जाती है। स्कैल्प साफ होने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
2. स्टीम लेने से बाल हाइड्रेट होते हैं और ये स्कैल्प की नमी को बरकरार रखने में भी मदद करे हैं। स्कैल्प के हाइड्रेट रहने से डैंड्रफ, दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलती है।
3. सप्ताह में 1 बार स्टीम लेने से स्कैल्प का कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ जाता है, जिससे वो हेल्दी रहते हैं। स्कैल्प का प्रोडक्शन बढ़ाने से बालों का टूटना, गिरना कम होता है।
इसे भी पढ़ेंः सफेद बालों को काला करेगा अदरक, जानें इसे लगाने का तरीका
4. स्टीम लेने से सिर की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद मिलती है। सिर की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से बाल घने और मजबूत बनते हैं।
5. स्टीम लेने से बाल ज्यादा फ्लफी, सुंदर और चमकदार बनते हैं। जिन लोगों के बाल ज्यादा ड्राई होते हैं उन्हें स्टीम में एलोवेरा जेल मिलाने की सलाह दी जाती है। बालों में एलोवेरा जेल स्टीम लेने से ये मुलायम और चमकदार बनते हैं।
घर पर कैसे करें बालों को स्टीम?
- घर पर स्टीम करने के लिए सबसे पहले बालों में अच्छे से ऑयलिंग कर लें।
- इसके बाद एक बड़े पतीले में 2 से 3 गिलास पानी को गर्म कर लें।
- जब पानी गर्म हो जाए तो एक तौलियां लें उसे कुछ मिनटों के लिए डुबोकर रख दें।
- जब तौलिया गर्म पानी सूख जाए तो उसे निचोड़कर बालों में लपेट लें।
- गर्म पानी वाले तौलिए को सिर पर 20 से 25 मिनट तक लपेट कर रखें।
- आप चाहें तो गर्म पानी के भाप से भी बालों को स्टीम कर सकते हैं।
- बालों में तौलिया लगाने से न सिर्फ तेल बालों की जड़ों में आसानी पहुंच जाएगा बल्कि स्कैल्प पर मौजूद गंदगी को भी साफ करने में मदद मिलेगी।
- बालों से तौलिया हटाने के आधे घंटे बाद बालों को लाइट शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
बालों को स्टीम करते वक्त सावधानियां
बालों को स्टीम करते वक्त बालों को प्लास्टिक या पेपर की कैप से ढकने से बचें।
बालों को स्टीम करते वक्त उन्हें खुला न रखें। अगर बाल खुले रहेंगे तो स्टीम जड़ों तक नहीं पहुंच पाएगी और वो दोमुंहे होने लगेंगे।
बालों को स्टीम देने के बाद किसी भी तरह के केमिकल्स वाले प्रोडक्ट और शैंपू का इस्तेमाल न करें।
आप सप्ताह में 1 बार ही बालों को स्टीम करें।
Pic Credit: Freepik.com