Expert

डार्क सर्कल को हटाने में मदद करेगा हरीतकी का नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल

How to Use Haritaki for Dark Circles: लाइफस्टाइल के कारण इन दिनों डार्क सर्कल की समस्या महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी हो रही है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क सर्कल को हटाने में मदद करेगा हरीतकी का नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल


How to Use Haritaki for Dark Circles : आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उनके पास चीजों को नॉर्मल तरीके से देखने का वक्त ही नहीं बचा है। सुबह उठते ही मोबाइल देखना, ताकि देश और दुनिया की जानकारी मिल सके, इसके बाद ऑफिस में 9 से 10 घंटे लैपटॉप की स्क्रीन (Side Effects of Using Mobile) पर बिताना और फिर घर आने के बाद टाइमपास करने के लिए भी मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं। इतना ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे यानी की डार्क सर्कल (Dark Circle in Hindi) की समस्या हो रही है। डार्क सर्कल चेहरे की 

खूबसूरती को खराब कर देते हैं। इतना ही नहीं एक बार डार्क सर्कल ने आपकी त्वचा से प्यार बना लिया, तो इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों आप भी अगर डार्क सर्कल की समस्या (Home Remedies to get Rid of Dark Circle) से जूझ रहे हैं, तो हम आपको इससे राहत पाने का एक नुस्खा बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे की जानकारी न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच किरण कुकरेजा ने इंस्टाग्राम पर दी है। इसके लिए आपको हरीतकी (Haritaki for Dark Circles) की जरूरत पड़ेगी। आइए इस लेख में आगे जानते हैं डार्क सर्कल को हटाने वाले इस नुस्खे के बारे में। 

इसे भी पढ़ेंः एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा रोज खाती हैं सत्तू से बना होममेड प्रोटीन बार, जानें इसके फायदे और रेसिपी


हरीतकी की मदद से डार्क सर्कल कैसे हटाएं? - How to Use Haritaki for Dark Circles in hindi

डार्क सर्कल हटाने के लिए इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत पड़ेगी। 

  • 1 चम्मच कॉफी
  • 1 चम्मच इंकनट (हरीतकी) पेस्ट
  • 1 चम्मच कच्चा आलू
  • 1/2 चम्मच शहद

इसे भी पढ़ेंः जान्हवी कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है शहद और दही का फेस मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kiran Kukreja| Nutritionist| Weight Management| Skin & Hair (@nuttyovernutritionn)

- इस नुस्खे को ट्राई करने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े साइज के आलू का रस निकालना पड़ेगा। 

- आलू का रस निकालने के बाद इसमें हरीतकी का पेस्ट, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और शहद को डालकर अच्छे से मिलाएं।

- डार्क सर्कल को हटाने वाला आपका पेस्ट इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।

-  आंखों के नीचे इस पेस्ट को लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें। 

- बाद में पेस्ट को नॉर्मल पानी से धोकर सुखा लें और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

किरण कुकरेजा के अनुसार, डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने के लिए हरीतकी के इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में 3-4 बार किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः Celeb Hair Care: जया बच्चन ने खोला अपने लंबे बालों का राज, बताया- लगाती हैं घर पर बना ये स्पेशल तेल 

Dark Circles: 8 Foods That Can Help You | OnlyMyHealth

नोट : इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले हाथ या पैर के एक हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हरीतकी लगाने के बाद हल्की जलन होना आम बात है, लेकिन यह समस्या ज्यादा होती है, तो विशेषज्ञ से पूछने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। क्योंकि आंखों के आसपास की स्किन बहुत ही ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए इन बातों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है।

Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

पुरुष अपनाएं यह फेशियल केयर रूटीन, हर तरह की स्किन टाइप को मिलेगा फायदा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version