घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल

How To Use Gram Flour To Remove Blackness Of Knees And Elbows: घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए बेसन का इन तरीको से इस्तेमाल करें।

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 25, 2023 22:20 IST
घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Gram Flour To Remove Blackness Of Knees And Elbows: चेहरे को खूबसूरत रखने और उसको निखारने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाते है। जिससे चेहरा चमकदार बनता है और उससे जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होती हैं । लेकिन क्या आप  जानते हैं कि  हार्मोन असंतुलन, धूप, डेड स्किन और ठीक से साफ न करने की वजह से घुटनों और कोहनियों का रंग काफी डार्क हो जाता है। इसकी वजह से  हम कई बार मनपसंद कपड़े भी नहीं पहन पाते और शरीर की खूबसूरती भी कम होती है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते है। ऐसे में कोहनियों और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए घर में मौजूद बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेसन में मौजूद, एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ करने में मदद करते हैंऔर बेसन में मौजूद जिंक स्किन को हल्का करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं, घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए बेसन का इस्तेमाल कैसे करें?

बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी की मदद से घुटनों और कोहनियों के कालेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन और 1/4 चम्मच  हल्दी को लेकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को कोहनियों पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसको लगाने से स्किन का रंग हल्का होगा और कालापन भी दूर होगा।

बेसन और दूध

बेसन और दूध की मदद से घुटनों और कोहनियों के कालेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन और 1/4 चम्मच  हल्दी को लेकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को कोहनियों पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसको लगाने से स्किन का रंग हल्का होगा और कालापन भी दूर होगा।

बेसन और शहद

शहद में मौजूद एंटीबैक्टिरियल गुण घुटनों और कोहनियों पर होने वाले पिंपल्स को भी दूर करेगा। इन दोनों का इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को घुटने और कोहनी पर 10 मिनट 

इसे भी पढ़ें- ज्यादा शराब पीने का स्किन पर भी पड़ता है बुरा प्रभाव, जल्द दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण

बेसन और एलोवेरा

बेसन और एलोवेरा की मदद से भी घुटनों और कोहनियों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए, 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच एलोवेरा को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसमें गुलाब जल को भी मिलाया जा सकता है। अब इस मिश्रण को घुटनों और कोहनियों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से उस जगह को वॉश करें। ऐसा करने से इनमें निखार आएगा।

घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए बेसन का इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer