
How To Use Fennel Seeds To Tighten Skin: सौंफ सेहत के लिए बहुत हेल्दी होती है। इसके सेवन से शरीर की कई परेशानियां दूर होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में सोडियम, पोटेशियम, प्रोटीन, आयरन और विटामिन सी आदि पाया जाता है। इसके सेवन के साथ इसको स्किन केयर में यूज करने से स्किन ग्लोइंग होने के साथ स्किन टाइट भी होती है। सौंफ के बीज के इस्तेमाल से पिंपल्स, दाग-धब्बे और झाइयां आदि की परेशानी भी आसानी से दूर होती है। सौंफ के जरिए स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। जिससे स्किन हेल्दी होती है और बढ़ती उम्र के निशान भी कम होते है। सौंफ के बीज से स्किन को कैसे टाइट करना है। इस विषय पर हमने बात की ब्यूटी एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।
सौंफ से बनाएं टोनर
स्किन को टाइट करने के लिए सौंफ के बीजों से टोनर को बनाया जा सकता है। सौंफ का टोनर स्किन से एक्सट्रा ऑयल को हटाकर स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करता है। इस टोनर को बनाने के लिए 2 चम्मच सौफ 1 गिलास पानी में उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाएं, तो इसे स्प्रे बॉटल में भर दें। अब इस टोनर को जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करें।
सौंफ से करें स्टीम
स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाने के लिए सौंफ से स्टीम भी ली जा सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच सौंफ को पानी में डालें। जब पानी उबलने लगे, तो गैस से हटाकर टॉवल से मुंह ढ़क्कर भाल लेने की कोशिश करें। ऐसा करने से पोर्स टाइट होंगे और स्किन भी साफ होगी।
इसे भी पढ़ें- सूखे अंजीर खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 बेमिसाल फायदे, जानें गर्मी में खाने का सही तरीका
सौंफ का फेस पैक
सौंफ का फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच सौंफ को लेकर मिक्सर में पीस लें। अब इस मिश्रण में गुलाब जल या पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को चेहरे को 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ टैनिंग हटाने में मदद करेगा।
स्किन को टाइट करने के लिए सौंफ का इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें चेहरे पर सौंफ का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik