बालों के लिए करी पत्ता काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आप झड़ते, बेजान और सफेद बालों की परेशानी को दूर कर सकते हैं। कई तरह के रिसर्च में भी साबित किया जा चुका है कि करी पत्तों के इस्तेमाल से सफेद बालों की समस्याओं से बचाव किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी बालों को डीप कंडीशनिंग करता है। इतना ही नहीं, अगर आप नियमित रूप से बालों में करी पत्तों का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके डैमेज बालों की रिपेयर करने में मदद करता है। बालों पर करी पत्तों का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आइए जानते हैं बालों पर करी पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें?
बालों में कैसे करें करी पत्ते का इस्तेमाल? - How to try using curry leaves for hair health
मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है, जिसमें करी पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आप अपने बालों पर कर सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य तरीकों से घर पर भी बालों में करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-
इसे भी पढ़ें - करी पत्ता खाने के भी हो सकते हैं कुछ नुकसान, जानें इनके बारे में
टॉप स्टोरीज़
1. करी पत्ता और नारियल तेल का हेयर मास्क
- इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक स्टोव पर पैन चढ़ाएं।
- अब इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल डालें। इस तेल को हल्का सा गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें 10 से 12 करी पत्ता डालकर आंच को बंद कर दें।
- करीब 20 मिनट तक तेल को ठंडा होने दें। इसके बाद इस तेल से अपने बालों की मालिश करें।
- अब इसे करीब 45 मिनट से 2 घंटे के लिए छोड़ दें।
- सप्ताह में दो बार इस तेल को बालों पर लगाने से बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को दूर किया जा सकता है।
2. करी पत्ता और दही का हेयर मास्क
करी पत्ता और दही का हेयर मास्क बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें। अब इसमें 1/4 कप करी पत्ते डालें। इसके बाद इसमें आप 1/2 कप सादा दही डालकर इसे मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर करीब 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
करीब 20 से 30 मिनट बाद बालों को अच्छे से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर मास्क को बालों पर लगाने से आपको झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा मिल सकता है।
3. करी पत्ता और पानी
बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए करी पत्ता के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पानी को तैयार करने के लिए स्टोव पर एक पैन रखें। अब इसमें 2 कप पानी और 20 से 25 करी पत्ता डालें। इस पानी को करीब 15 मिनट तक उबालें। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे अपने बालों पर डालें। इसके साथ आप शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सप्ताह में कई बार इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपको काफी लाभ होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको करी पत्ते से एलर्जी की शिकायत है, तो इस स्थिति में बालों पर इसका इस्तेमाल करने से बचें।