
How To Use Brown Sugar For Face Scrub In Hindi: स्क्रबिंग करने से स्किन डीप क्लीन होती है, चेहरा सॉफ्ट होता है और स्किन की डेड स्किन भी रिमूव होती है। हालांकि, स्क्रबिंग का ज्यादा फायदा तभी होता है, जब आप इसे अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। हालांकि, यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आप स्क्रबिंग करने के लिए किस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं? कई बार, ऐसा होता है कि बाजार से खरीदे हुए स्क्रबर से स्क्रब करने के कारण स्किन लाल हो जाती है, चेहरे पर रैशेज आ जाते हैं। सवाल है, ऐसे में आपको किस विकल्प को चुनना चाहिए? इसका जवाब बहुत आसान है। आप घर में मौजूद कुछ सामग्री की मदद से भी चेहरे की स्क्रबिंग कर सकते हैं। इसके लिए ब्राउन शुगर का यूज कर सकते हैं। ब्राउन शुगर में कुछ चीजें मिक्स करके यूज किया जाए, तो इसका इफेक्ट और बेहतर हो सकता है। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट विस्तार से जानकारी दे रही हैं।
ब्राउन शुगर में मिक्स करें शहद (Brown Sugar With Honey For Face Scrub)
ब्राउन शुगर में शहद मिक्स करके अगर आप अपने चेहरे को स्क्रब करते हैं, तो इससे स्किन क्लीन होगी। इसके अलावा, शहद के इस्तेमाल की वजह से स्किन सॉफ्ट भी बनेगी। स्क्रब बनाने के लिए आपको एक-एक चम्मच शहद और ब्राउन शुगर चाहिए। इसे मिक्स करने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल और दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल लें। अच्छी तरह सभी सामग्री को मिक्स कर लें। होममेड इस स्क्रबर से अपने चेहरे की 10 से 15 मिनट तक स्क्रबिं करें और अगले 5 से 10 मिनट तक मिश्रण को चेहरे पर लगे रहने दें। इस मिश्रण का आप सप्ताह में एक से दो बार इस्तेमाल करें। लेकिन लगातार ऐसा करने से बचें। थोड़े-थोड़े गैप के साथ ऐसा कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं कच्चे दूध से बना स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
ब्राउन शुगर के साथ कॉफी मिलाएं (Brown Sugar With Coffee For Face Scrub)
फेस स्क्रब करने के लिए आप ब्राउन शुगर में कॉफी मिक्स कर सकते हैं। इससे त्वचा साफ होती है, चेहरे में ग्लो आता है और स्किन बेहतर होती है। इस स्क्रबर को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चौथाई ब्राउन शुगर और तीन चौथाई कॉफी पाउडर। इसमें आप एक चम्मच वैनीला एक्स्ट्रैक्ट और एक तिहाई नारियल तेल भी मिक्स करें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें। अब इससे अपने चेहरे को स्क्रब करें। इस स्क्रबर से आप न सिर्फ चेहरा बल्कि पूरी बॉडी भी स्क्रब कर सकते हैं। स्क्रब करते वक्त अपने चेहर को सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कुछ देर के लिए स्क्रबर को लगाए रखें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: फेस स्क्रब करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, जानें सही तरीका
ब्राउन शुगर के साथ नींबू (Brown Sugar With Lemon For Face Scrub)
फेस स्क्रबर के तौर पर आप ब्राउन शुगर में नींबू का रस भी मिक्स कर सकते हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको चाहिए आधा कप ब्राउन शुगर, आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच शहद। इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। ध्यान रहे, स्क्रबर मिश्रण का गाढ़ा होगा। इसे अपनी उंगलियों की मदद से स्किन पर अप्लाई करें। करीब 10 से 15 मिनट तक मिश्रण को लगाए रखें। इसके बाद, ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें। नींबू के रस में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो स्किन को प्रीमैच्योर एजिंग के संकेत को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह कील-मुंहासे और ऑयली स्किन के लिए भी बेहतरीन विकल्प है।
इन बातों का रखें ध्यान (Important points For Face Scrub)
- स्क्रब हमेशा माइल्ड होना चाहिए, क्योंकि रफ स्क्रबर यूज करने से स्किन को नुकसान हो सकता हैं
- स्क्रब कभी भी रोजाना नहीं करना चाहिए।
- स्क्रब कभी भी आंखों के आसपास नहीं करना चाहिए। इससे आंखों को नुकसान हो सकता है।
image credit: freepik