अश्वगंधा से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें 4 तरीके

How To Use Ashwagandha For Hair Growth: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का प्रयोग करने से बहुत लाभ मिल सकता है।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 03, 2023 16:54 IST
अश्वगंधा से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें 4 तरीके

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

How To Use Ashwagandha For Hair Growth In Hindi: अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल सदियों से औषधि के तौर पर किया जाता रहा है। अश्वगंधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद में अश्वगंधा का प्रयोग कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर करने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अश्वगंधा आपके बालों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, अश्वगंधा के उपयोग से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अश्वगंधा एमिनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमटरी गुणों से भरपूर होता है, जिससे बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं। इसके साथ ही यह हेयर फॉल, डैंड्रफ, स्कैल्प की खुजली और समय से पहले बालों का सफेद होना जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकता है। अश्वगंधा स्कैल्प पर ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। अश्वगंधा के प्रयोग से बाल लंबे-घने और चमकदार बनते हैं। अगर आप बालों को जल्दी लंबा करना चाहते हैं, तो अश्वगंधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अश्वगंधा से बाल कैसे बढ़ाएं? (Ashwagandha Se Baal Kaise Badhaye) या जल्दी बाल बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको अश्वगंधा  से बाल बढ़ाने के 4 तरीके ( Ashwagandha Se Baal Badhane Ka Tarika) बता रहे हैं।

अश्वगंधा से बाल कैसे बढ़ाएं - How To Use Ashwagandha For Hair Growth In Hindi

अश्वगंधा का पेस्ट

यह अश्वगंधा को प्रयोग करने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आप आधा कप गर्म पानी लें। इसमें 2 से 3 चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। आधे घंटे के बाद किसी हर्बल या माइल्ड शैम्पू से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ तेज होगी। अगर आपके बाल ऑयली रहते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।

अश्वगंधा का पानी 

अगर आप बालों को जल्दी लंबा करना चाहते हैं, तो अश्वगंधा के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में एक गिलास पानी गर्म करें। इसमें 2-3 चम्मच अश्वगंधा पाउडर डालकर उबाल लें। फिर इस पानी को छानकर ठंडा कर लें। बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें। अंत में बालों पर अश्वगंधा का पानी डालें। अश्वगंधा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। बालों को अश्वगंधा के पानी से धोने से बाल लंबे, मजबूत और चमकदार बनते हैं।

Ashwagandha-Se-Baal-Kaise-Badhaye

इसे भी पढ़ें: जल्दी बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें लौंग, मिलेंगे लंबे-घने बाल

अश्वगंधा हेयर मास्क 

अश्वगंधा का हेयर मास्क बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच अश्वगंधा पाउडर लें। इसमें 1 चम्मच हिबिस्कस पाउडर (गुड़हल का चूर्ण) और आधा कप कोकोनट मिल्क (नारियल का दूध) मिलाएं। इन तीनों चीजों को मिलकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे के बाद हर्बल शैम्पू से धो लें। आप हफ्ते में 2 बार इस हेयर मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपके बाल जल्दी लंबे होंगे। यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाएगा।

अश्वगंधा और नारियल का तेल 

नारियल का तेल बालों को नमी प्रदान करता है और उन्हें ड्राई होने से बचाता है। अश्वगंधा और नारियल के तेल का कॉम्बिनेशन बालों को लंबा-घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप एक एयरटाइट कंटेनर में दो कप नारियल का तेल और आधा कप अश्वगंधा की जड़ डालें। इसे कम से कम रोजाना 2 हफ्ते तक धूप में सूखने के लिए रख दें। इसके बाद तेल को छानकर अलग कर लें। इस तेल को स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। इसे कम से कम 1-2 घंटे तक लगाकर रखें। फिर शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें। इससे आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: तेजी से बाल बढ़ाने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं ऑलिव ऑयल, बाल होंगे लंबे-घने

इन तरीकों से अश्वगंधा का प्रयोग करने से आपके बाल जल्दी लंबे और घने होंगे। अश्वगंधा बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है।

Disclaimer