
स्किन और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हम कई तरह के केमिकल्सयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स से बालों और स्किन को फायदा पहुंचने के बजाय नुकसान पहुंचने लगता है। इसलिए बाहर के केमिकल्सयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय हमें घरेलू उपायों को अपनाने पर जोर देना चाहिए। इन्हीं घरेलू उपायों में से एक है एलोवेरा जेल। हम में से कई लोग एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कहते हैं। एलोवेरा जेल और नारियल तेल को एक साथ लगान से स्किन और बालों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। एलोवेरा जेल और नारियल तेल को एक साथ लगाने से बालों की कई तरह की परेशानी दूर होती है। (Aloe Vera Gel and Coconut Oil Benefits चलिए जानते हैं इस बारे में-
कैसे लगाएं एलोवेरा जेल और नारियल तेल? (How to use Aloe Vera gel and Coconut Oil)
एलोवेरा जेल और नारियल तेल को लगाने के लिए सबसे पहले एक पैन गर्म करें। अब इस पैन में 1 कप नारियल तेल और 1 कटोरी एलोवेरा जेल डालें। करीब 30 मिनट तक दोनों को पकाएं। जब तेल में एलोवेरा जेल काली पड़ जाए, तो गैस को बंद कर दें और ठंडी होने के लिए रख दें। जब तेल ठंडी हो जाए, तो एक कांच के बर्तन में इसे छानकर रख लें। अब इस तैयार जेल को आप अपने बालों और चेहरे पर लगा सकते हैं।
एलोवेरा और नारियल से बालों को होने वाले फायदे (Aloe Vera Gel and Coconut Oil for Hair)
झड़ते बालों की परेशानी करे दूर (Hair Fall Problem)
बढ़ते प्रदूषण और खानपान में कमी की वजह से कई लोगों के बाल झड़ते हैं। ऐसे में यह जेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए बाल धोने से पहले नारियल तेल और एलोवेरा जेल को अपने बालों में लगाएं। इससे टूटते बालों की परेशानी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें - पपीते के छिलके और नींबू से तैयार करें ये 2 फेसपैक, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार
रूखे बालों की समस्या करे दूर (Dry Hair Problem)
आप इस जेल को अपने बालों में कंडीशनर की तरह यूज कर सकते हैं। इससे आपके रूखे बालों की समस्या दूर होगी। बालों में शैंपू करने के बाद इस जेल को अपने बालों में लगाएं और करीब 2 से 3 मिनट बाद अपने बालों पर पानी डाल लें। इससे रूखे बालों की परेशानी दूर हो सकती है।
बालों को बनाए लंबा (Long Hair)
बालों को जड़ों से मजबूत बनाए रखने के लिए भी आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे बालों के लिए इस पेस्ट को बाल धोने से 1 घंटे पहले लगाएं, इसके बाद अपने बालों को धो लें। सप्ताह में 1 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
स्किन के लिए है फायदेमंद ( (Aloe Vera Gel and Coconut Oil for Skin)
बेदाग चेहरा
चेहरे को बेदाग बनाने के लिए आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन पर दाग-धब्बे होने पर इस पेस्ट को आप फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाएं। इसके बाद करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर लें। लगातार 15 दिनों तक ऐसा करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें - घर पर मौजूद इन 3 चीजों से तैयार करें हर्बल फेस पाउडर, स्किन मिलेगा नैचुरल निखार
झुर्रियों से करे बचाव
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट जैसे- विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन पाए जाते हैं, तो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं। वहीं, नारियल तेल स्किन को रिपेयर करने में मददगार साबित होता है। इन दोनों चीजों के इस्तेमाल से स्किन पर कसाव आता है।
होठों को करे मुलायम
सीजन बदलने पर कई लोगों के होंठ फटने लगते हैं। फटे होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए भी आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। होंठों पर इस पेस्ट को लगाकर कुछ समय के लिए मसाज करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
Read more articles on Hair Care in Hindi