घर पर मौजूद इन 3 चीजों से तैयार करें हर्बल फेस पाउडर, स्किन मिलेगा नैचुरल निखार

घर पर आप हर्बल तरीके से फेस पाउडर तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इसकी विधि - 
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर मौजूद इन 3 चीजों से तैयार करें हर्बल फेस पाउडर, स्किन मिलेगा नैचुरल निखार

खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। कई ऐसी महिलाएं हैं, जिनके ब्यूटी किट में अगर एक सामान की कमी हो जाए, तो वह बर्दाश्त नहीं करती है। सुबह से लेकर शाम कर हम कई तरह के केमिकल्स युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। गर्मियों में अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए हम फेस पाउडर का इस्तेमाल करना नहीं भूलते हैं। मार्केट में मौजूद फेस पाउडर में कई तरह के केमिकल्स का यूज किया जाता है, जो आपकी स्किन पर भले ही कुछ समय के लिए निखार लाए। लेकिन कुछ समय बाद इसकी वजह से स्किन को कई सारे नुकसान हो सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में  हैवी मेटल जैसे - कैडमियम, अर्सेनिक, लेड, निकेल, मरकरी इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है। अगर ये मेटल आपकी स्किन पर लंबे समय तक रहे, तो इससे स्किन कैंसर जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाना ही चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं। जी हां, आप अपने घर पर भी फेसपाउडर तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी आसान (DIY Setting Powder) सी विधि-

घर पर कैसे बनाएं फेस पाउडर ? (How to make DIY Face Powder)

आवश्यक सामाग्री

  • आरारोट स्टार्च 1/2 कप
  • कोको पाउडर - 1-3 टीस्पून (इसे आप अपने शेड के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको डार्क शेड पसंद है, तो थोड़ा ज्या कर लें। अगर हल्के शेड पसंद हैं, तो थोड़ा कम भी कर सकते हैं।)
  • जायफल पाउडर - 1-3 टीस्पून ( अपने टोन के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं )
  • एसेंशियल ऑयल (Geranium essential oil ) - 2 बूंद 

फेस पाउडर बनाने की विधि (Process of making face powder)

एक कटोरी लें। इसमें आरारोट पाउडर डालें और अच्छी तरह से फेंटे। यह आपकी स्किन को किसी तरह का कोई नुसकान नहीं पहुंचाता है। सेंसटिव स्किन वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आरारोट स्टार्च में आप अपने टोन के हिसाब से कोको पाउडर और जायफल का पाउडर मिक्स करें। कोको पाउडर और जायफल पाउडर नैचुरल कलर है। इन दोनों ही पाउडर में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर रूप से होता है। इन सभी सागाम्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें। जब सभी सामाग्रियां अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, तो इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें। आप इसमें Geranium essential oil मिला सकते हैं। इसके अलावा टी ट्री ऑयल भी लगा सकते हैं। इन सभी सामाग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद किसी टाइट कंटेनर में रखें। अगर आपके पास कांच का कोई बर्तन है, तो उसमें स्टोर करना ज्यादा बेहतर होगा। लीजिए आपका फेस पाउडर (Setting Powder)  तैयार है। आप इसे विभिन्न मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - गर्मियों में तरोताजा फील कराए ये 3 तरह के बाथ, स्किन की कोमलता भी रहेगी बरकरार

होममेड फेस पाउडर लगाने के फायदे (Benefits of DIY Setting Powder)

स्किन पर आरारोट पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन सिल्की स्मूद होती है। साथ ही यह  आपकी स्किन को नैचुरल तरीके से फिनिशिंग देता है। इतना ही नहीं आरारोट पाउडर एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन पर दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। यह आपकी स्किन से बैक्टेरिया को लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। इन फेसपाउडर में बेहतरीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही जायफल में बेहतरीन खुशबू होता है, जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इस तरह के फेस पाउडर लगाने से आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। गर्मियों में यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Read more articles on Skin Care in Hindi

Read Next

गर्मियों में तरोताजा फील कराए ये 3 तरह के बाथ, स्किन की कोमलता भी रहेगी बरकरार

Disclaimer