बच्‍चे को मधुमक्‍खी के काटने पर क्‍या करना चाहिए? जानें डॉक्टर से

How to Treat a Bee Sting in Children: मधुमक्खी के काटने पर बच्चों को बहुत जलन और दर्द होता है, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चे को मधुमक्‍खी के काटने पर क्‍या करना चाहिए? जानें डॉक्टर से


How to Treat a Bee Sting in Children: मधुमक्‍खी का डंक बच्‍चों के लिए बेहद दर्दनाक होता है। मधुमक्खी के काटने के बाद वाली जगह पर बच्चों को बहुत तेज खुजली और जलन की समस्या भी देखी जाती है। अक्सर देखा जाता है कि जब बच्चों को कोई मधुमक्खी काट लेती है तो पेरेंट्स घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। बच्चों को अगर कोई मधुमक्खी काट ले, तो क्या करना चाहिए, इस विषय पर पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर प्रुथ्‍वी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी है।

1. डंक को तुरंत निकालें

मधुमक्‍खी के काटने के बाद सबसे पहले डंक को निकालना ज़रूरी होता है, क्योंकि डंक में विष (जहर) होता है जो त्वचा के भीतर जाकर दर्द और सूजन को बढ़ा सकता है। डंक को नाखून या किसी कार्ड की मदद से धीरे से बाहर निकालें, लेकिन उसे दबाएं नहीं, क्योंकि इससे विष त्वचा में और अधिक फैल सकता है।

इसे भी पढ़ेंः ये संकेत बताते हैं कि बच्चे को है टंग-टाई (जीभ चिपकी होने) की समस्या, डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

2. ठंडे पानी से सेंक करें

डंक निकालने के बाद प्रभावित जगह पर बर्फ का सेक करें। बर्फ दर्द और सूजन को कम करने में सहायक होता है। बर्फ को कपड़े में लपेटकर हल्के-हल्के प्रभावित स्थान पर लगाएं। इससे त्‍वचा को ठंडक मिलेगी और दर्द में राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान 

01 (60)

3. शहद का उपयोग करें

शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। प्रभावित स्थान पर थोड़ी मात्रा में शहद लगाएं और इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें। यह त्वचा को आराम देता है और खुजली को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

4. बच्चे को खुजाने से रोकें

बच्चे को खुजली का एहसास हो सकता है, लेकिन उसे खुजाने से रोकें, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। खुजली को कम करने के लिए ऊपर बताए गए उपाय कारगर हैं।

पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर प्रुथ्‍वी का कहना है किमधुमक्खी के काटने पर शुरुआती देखभाल ज्यादा जरूरी होती है। शुरुआती देखभाल से बच्चे की परेशानियों को कम किया जा सकता है।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

शिशु के हथेलियों की मालिश करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, डॉक्टर से जानें इसका सही तरीका

Disclaimer