इन 7 तरीकों से मैनेज करें अपने घुंघराले बाल, दिखेंगे सीधे और खूबसूरत

Frizzy Hair Solution: अगर आपके फ्रिजी या घुंघराले बाल हैं, तो आप कुछ टिप्स की मदद से इन्हें मैनेज कर सकती हैं। इससे आपके बाल स्ट्रेट और खूबसूरत नजर आएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 7 तरीकों से मैनेज करें अपने घुंघराले बाल, दिखेंगे सीधे और खूबसूरत


Frizzy Hair: सीधे और खूबसूरत बाल महिलाओं की सुदंरता को कई गुणा बढ़ा देते हैं। वही फ्रिजी, बेजान और रूखे बाल पर्सनालिटी डाउन कर देते हैं। जिन लड़कियों के फ्रिजी या घुंघराले बाल होते हैं, वे बालों को स्ट्रेट कराने के लिए कई हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं। साथ ही महंगे हेयर कंडीशनर का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप चाहें तो सिर्फ कुछ टिप्स को फॉलो करके ही अपने फ्रिजी बालों को मैनेज (How to Tame Frizzy Hair) कर सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आपके घुंघराले बाल सीधे और खूबसूरत भी नजर आएंगे।

1. सोने से पहले बाल सुखाएं

बिजी शेड्यूल के चलते सुबह के समय बाल धोने का समय नहीं मिल पाता है, ऐसे में कई लड़कियां रात को बाल धोना पसंद करती हैं। अगर आपके बाल फ्रिजी हैं, तो इन्हें सुखाकर ही सोएं। गीले बालों में सोने से बाल डैमेज हो सकते हैं। सुबह बालों को सुलझाने में परेशान आ सकती है। 

साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि बालों को सुखाने के लिए किसी भी तरह के हीट का इस्तेमाल न किया जाए। आपको तौलिए या हवा से ही बालों को सूखाना चाहिए।

2. माइक्रोफाइबर का यूज करें

माइक्रोफाइबर बालों के लिए कॉटन की तुलना में अधिक फायदेमंद होता है। सूती तौलिए स्ट्रैंड्स को रोक सकता है और क्यूटिकल को रफ कर सकता है। माइक्रोफाइबर सूती तौलिए की तुलना में अधिक पानी को अवशोषित करता है। आप बालों को धोने के बाद माइक्रोफाइबर की मदद से अपने बालों को सुखा सकती हैं।

frizzy hair

3. सही तकिया भी है जरूरी

सूती तौलिए की तरह की सूती की बेड शीट भी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके आपको इस बदलने की भी जरूरत होती है। आप एक रेशम का तकिए रख सकती हैं। इससे आपके बालों को आराम मिलेगा, सुबह बाल मुलायम बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें - बालों को बढ़ाने और लंबा करने के लिए लगाएं ये 7 तरह के तेल, जानें ऑयल मसाज का सही तरीका

4. बालों को पोषण दें

अगर आपने बाल धोए हैं, तो इन्हें सुखाने के बाद बालों को पोषण जरूर दें। इसके लिए बालों पर हेयर सीरम या मॉयश्चराइजिंग हेयर ऑयल लगाएं। इससे बाल हाइड्रेटेड रहेंगे, फ्रिजी बालों से लड़ने की शक्ति मिलेगी। हेयर ऑयल बालों को पोषण देता है, बालों को मुलायम और चकमदार बनाता है। साथ ही हेयर सीरम बालों के स्टैंड को फ्रिज की शुरुआत से बचाता है। हेयर सीरम बालों के लिए फायदेमंद होता है

5. बालों पर कंडीशनिंग स्प्रे

अगर आप रात को बाल धोना नहीं चाहती हैं, तो सिर्फ कंडीशनिंग स्प्रे भी कर सकती हैं। इससे बालों को रातभर कंडीशनर मिलेगा। इससे बालों के क्यूटिकल्स स्मूद होते हैं, नमी सील होती है और सोते समय बाल फ्रिजी होने से बचते हैं। साथ ही सुबह बाल सुलझे और खूबसूरत नजर आते हैं

6. बालों को मुलायम स्क्रंची से बांधें

खुले बालों के साथ सोने से यह बहुत अधिक घर्षण की चपेट में आ जाते हैं, इससे आप सुबह उलझे बाल पा सकती हैं। इसके लिए आप बालों को पर मुलायम रबर बैंड बांध सकती हैं। इससे बाल टूटेंगे नहीं, सुबह तक उलझेंगे भी नहीं।

इसे भी पढ़ें - बालों को स्ट्रेट और चमकदार बनाने में फायदेमंद है एलोवेरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल

7. बाल धोने से पहले कंघी जरूर करें

बाल उलझे या फ्रिजी रहते हैं, ऐसे में बाल धोने से पहले हमेशा बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब कर लेनी चाहिए। इससे बाल अच्छी तरह से सुलझ जाते हैं और टूटते कम हैं। साथ ही बालों को धोते समय भी आसानी होती है।

अगर आपके भी फ्रिजी बाल हैं, तो आपको इनकी अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत होती है। बालों को स्ट्रेट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए इन्हें हाइड्रेटेड रखें। बालों की समय-समय पर ऑयलिंग करते रहें।

Read Next

बालों की समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो लगाएं त्रिफला, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer