Face Shaving Tips: शेविंग के बाद पुरुष इस तरह करें स्किन की देखभाल, नहीं होगी जलन की समस्या

How To Take Care Of Men Skin After Shaving: शेविंग करने के बाद पुरुष जलन, रैशेज का सामना करते हैं, जानते हैं शेविंग के बाद स्किन की देखभाल कैसे करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Face Shaving Tips: शेविंग के बाद पुरुष इस तरह करें स्किन की देखभाल, नहीं होगी जलन की समस्या

How To Take Care Of Men Skin After Shaving: अधिकतर पुरुषों का शेविंग से रोज ही सामना होता है। लगातार शेविंग करने की वजह से कई बार पुरुषों की स्किन ड्राई होने के साथ दानों की समस्या भी हो जाती हैं। बहुत बार शेविंग करने से जलन भी महसूस होती है। अधिकतर पुरुष शेविंग करने के बाद सिर्फ लोशन ही लगाते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई बार राहत नहीं मिलती है। पुरुषों की स्किन महिलाओं की स्किन से अलग होती है। ऐसे में पुरुषों को स्किन की केयर करना का तरीका भी अलग होता है। शेविंग क्रीम और रेजर के इस्तेमाल से त्वचा खुरदरी हो जाती है। इस कारण त्वचा डल भी नजर आती है। वहीं कई बार शेविंग करने के बाद त्वचा कट भी जाती है। लंबे समय तक शेंविग करने से कई बार त्वचा मुलायम भी नहीं रहती हैं। ऐसे में शेविंग करने के बाद पुरुष स्किन की देखभाल कैसे करें, आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में।

नहाने के बाद

अक्सर पुरुषों के बाल काफी सख्त होते है। ऐसे में अगर आप नहाने के बाद या नहाते समय शेविंग करते हैं, तो बाल सॉफ्ट होने के साथ यह शेविंग करने से आसानी से निकल भी जाते हैं। पानी से स्किन हाइड्रेट होगी और आपकी दाढ़ी नरम होगी, जिसके बाद आसानी से शेव करने में मदद मिलेगी।

चेहरे को रगड़ने से बचें

बहुत से पुरुष शेविंग करने के बाद चेहरे को बहुत जोर लगाकर या रगड़ कर पोंछते है, जिससे त्वचा में जलन के साथ त्वचा लाल भी हो सकती है। शेव की गई त्वचा संवेदनशील होती है। ऐसे में यह करने से बचना चाहिए। शेविंग के बाद त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और फिर चेहरे को थपथपाकर पोंछे।

men

कटी त्वचा का इलाज करें

शेविंग करने के दौरान अगर त्वचा पर कट आया है, जो तुरंत इस पर कोई क्रीम, लोशन अवश्य लगाएं। क्योंकि कई बार इन कट की वजह से स्किन में इंफेक्शन होने के साथ त्वचा में जलन भी हो सकती है। इससे बचने के लिए जल्दी में शेव न करें। शेव करने के लिए अच्छे क्वालिटी के रेजर का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें- पुरुष चेहरे पर लगाएं टमाटर के बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी मुलायम और बेदाग त्वचा

मॉइस्चराइज

शेविंग करने के बाद त्वचा काफी रूखी हो जाती है। ऐसे में शेविंग के बाद केवल ऑफ्टर शेव लोशन लगाना काफी नहीं है। शेविंग करने के बाद त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइस्चराइजर अपनी स्किन के हिसाब से ही खरीदें।

रेजर को गर्म पानी से वॉश करें

बहुत से लोग शेविंग करने से पहले रेजर को ठीक से साफ नहीं करते हैं। गंदे रेजर के इस्तेमाल से स्किन पर इंफेक्शन होने के साथ दानों की समस्या भी हो जाती है। इस समस्या से बचाव के लिए रेजर को गर्म पानी से वॉश करने के बाद ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप कई तरह के इंफेक्शन से बचेंगे।

शेविंग के बाद पुरुष स्किन की देखभाल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि, स्किन पर समस्या होने पर एक्सपर्ट की सलाह लें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

Tomato Face Serum: फेश‍ियल जैसे न‍िखार के ल‍िए घर पर बनाएं टमाटर का फेस सीरम, जानें फायदे और प्रयोग का तरीका

Disclaimer