पुरुष चेहरे पर लगाएं टमाटर के बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी मुलायम और बेदाग त्वचा

Tomato Face Packs For Men: पुरुष चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए हफ्ते में 1 बार यह फेस पैक लगा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुष चेहरे पर लगाएं टमाटर के बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी मुलायम और बेदाग त्वचा

Tomato Face Packs For Men: आज के समय में हर को स्मार्ट और हेल्दी रहना चाहते हैं। पुरुष हेल्थ के लिए, तो काफी सजग होते हैं लेकिन कई बार ऐसा देखा गया हैं कि वह चेहरे की देखभाल पर उतना ध्यान नहीं देते हैं। जिस कारण चेहरा काफी डल होने के साथ टैनिंग, मुहांसों के निशान, झाइयां और स्किन काफी रूखी भी हो जाती हैं। पुरुष स्किन का ख्याल रखते हैं, तो केवल बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर रहते हैं। जिस कारण यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में पुरुष स्किन की देखभाल के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फोलिक एसिड और विटामिन सी त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के साथ त्वचा को हेल्दी बनाता हैं। यह रोम छिद्रों को छोटा करके, पिंपल्स,ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्याओं को दूर करके डार्क सर्कल को भी कम करता हैं। पुरुष त्वचा की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए टमाटर के फेस पैक को बनाकर लगा सकते हैं। आइए जानते हैं टमाटर का फेस पैक कैसे बनाएं।

1. टमाटर और शहद का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- टमाटर का गूदा

1 चम्मच- शहद

टमाटर और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

टमाटर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं। यह पैक दाग-धब्बों को कम करने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाता है।

GLOWING SKIN

2. टमाटर और दही का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- टमाटर का गूदा

1 चम्मच- दही

1 चम्मच- ओटमील

टमाटर और दही का फेस पैक बनाने का तरीका

टमाटर और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को ग्राइंडर में डालकर मिश्रण बना लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ब्लैकहेड्स को भी कम करता हैं।

इसे भी पढ़ें- पुरुष घर पर बनाकर लगाएं ये 3 उबटन, निकल जाएगी डेड स्किन और मिलेगा दूल्हे जैसा ग्लो

3. टमाटर और एलोवेरा का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- टमाटर का रस

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

 टमाटर और एलोवेरा का फेस पैक बानने का तरीका

 टमाटर और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को वॉश करें। यह पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ डलनेस को कम करता है और डार्क सर्कल से भी राहत देता है।

पुरुष चेहरे पर टमाटर से बने ये फेस पैक लगा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

शरीफा की पत्तियां दूर कर सकती हैं स्किन और बालों की कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer